उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में अब छात्रसंघ के चुनाव को ऑनलाइन कर ओएमआर शीट मतदान करवाया जायेगा।

प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना:

  • वाराणसी महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में इस बार से छात्रसंघ के चुनाव बैलेट पेपर की जगह ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ओएमआर शीट पर मतदान करवाएगा।
  • ऐसा करने वाला वो प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।
  • विश्वविद्यालय में अभी तक प्रवेश परीक्षा, वार्षिक परीक्षा और उत्तर पुस्तिका को देखने के ही ऑनलाइन व्यवस्था थी।
  • लेकिन इस बार से छात्रसंघ चुनाव को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।
  • गौरतलब है कि, हर साल के छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा भारी हंगामा काटा जाता है, साथ ही, जीत का अंतर कम होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया जाता है।
  • इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव को ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है।
  • इस प्रक्रिया में ओएमआर शीट पर मतदान करने के कुछ ही मिनटों बाद चुनाव का रिजल्ट आ जायेगा।
  • इस प्रक्रिया से परिणाम जल्द घोषित होंगे, साथ ही चुनाव परिणाम में पहले से भी अधिक पारदर्शिता आ जाएगी।
  • इसके साथ ही चुनाव में मतदान के लिए छात्रों को मिलने वाले कार्ड में बार कोड होगा जिससे कोई भी दोबारा मतदान नहीं कर पायेगा।
  • इसके साथ ही यह पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी में होगी।
  • गौरतलब है कि, छात्रसंघ चुनाव अगस्त के आखिरी हफ्ते में होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें