उत्तर प्रदेश में चार चरणों के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. पांचवे चरण के मतदानों पर अगर नजर डाली जाए तो कुल 168 सबसे अमीर उम्मीदवार चुनावी मैदान में मुस्तैद हैं. चुनावों के लिए गठित इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 617 में से 612 उम्मीदवारों के आत्म शपथ पत्र का विश्लेषण किया है .
पांचवें चरण के पार्टियों का लेखा जोखा-
- सभी उम्मीदवार कुल 75 राजनीतिक पार्टियों से हैं.
- जिसमें से 6 राष्ट्रीय पार्टियां, 4 राज्य पार्टियां, 65 गैर मान्यता प्राप्त दल
- और 220 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं जो आगामी 27 फरवरी को
- पांचवे चरण के चुनावी मैदान में अपना भाग्य आज़माते नजर आयेंगें.
सबसे रईस उम्मीदवार –
- रिपोर्ट के अनुसार 612 उम्मीदवारों में से 168 (27 प्रतिशत) उम्मीदवार
- रईस की श्रेणी में आते हैं.अगर पार्टियों के अनुसार इन आंकड़ों का विभाजन किया जाए तो
- 51 में से 43 करोड़पति प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी के हैं,
- 51 में से 38 भारतीय जनता पार्टी , 42 में से 32 समाजवादी पार्टी ,
- 14 में से 7 उम्मीदवार इंडियन नेशनल कांग्रेस से हैं .
- राष्ट्रीय लोक दल के 30 में से 9 उम्मीदवार करोड़पतियों की श्रेणी में आते हैं.
उम्मीदवारों की सम्पत्ति का आंकलन-
- 220 में से 14 निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1 करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है.
- ये सभी आंकडें दिल्ली के एडीआर द्वारा रिपोर्ट में जारी किये गए हैं.
- पांचवें चरण के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की औसतन सम्पत्ति 1.56 करोड़ है.
- एडीआर की रिपोर्ट में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की प्रति उम्मीदवार औसतन सम्पत्ति भी
- सामने आई है. 14 कांग्रेस उम्मीदवारों में प्रति उम्मीदवार औसतन संपत्ति 4.40 करोड़ है.
- 51 भाजपा उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसतन सम्पत्ति 4.64 करोड़ रुपये है.
- बसपा के 51 उम्मीदवारों की 4.16 करोड़ , 42 सपा उम्मीदवारों की 3.48 करोड़ है.
- राष्ट्रीय लोक दल के 30 उम्मीदवारों की 2.20 करोड़ और
- 220 निर्दलीय उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसतन सम्पत्ति 44.96 लाख रुपये है.
तीन सबसे अमीर उम्मीदवार –
- तीन सबसे अमीर उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण में चुनावी मुकाबला कर रहे हैं.
- भारतीय जनता पार्टी के अजय प्रताप सिंह जिनकी कुल सम्पत्ति 49 करोड़ आंकीं गयी है.
- दूसरे पायदान पर कांग्रेस की अमिता सिंह की कुल सम्पत्ति 36 करोड़ है.
- भारतीय जनता पार्टी के मयंकेश्वर सिंह कुल 32 करोड़ की सम्पत्ति के साथ
- तीसरे पायदान पर हैं.कुल 156 प्रत्याशियों ने अपनी पैन की जानकारी साझा नहीं की है.
- वहीँ 612 में से 365 प्रत्याशियों ने आयकर का विवरण नहीं दिया है.
आपराधिक मामलों में फंसे प्रत्याशियों की सूची-
- 612 विश्लेषित उम्मीदवारों में 117 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- इनमें से कुल 96 राजनीतिक उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, किडनेपिंग, महिला अपराध जैसे मामले इनमें शामिल हैं.
- अगर पार्टियों का विभाजन आपराधिक मामलों पर किया जाए तो
- भारतीय जनता पार्टी के 21 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- बहुजन समाज पार्टी के 23 उम्मीदवार,राष्ट्रीय लोकदल के 8,समाजवादी पार्टी के 17,
- कांग्रेस के 3 और 19 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने हलफनामे द्वारा
- अपने उपर लगे आपराधिक मामलों को ज़ाहिर किया है.
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रत्याशियों का आंकलन
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 266 उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता
- 5वीं और 12वीं के बीच दर्ज की है. 285 प्रत्याशी स्नातक या उससे अधिक योग्य हैं.
- 38 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं जबकि 9 राजनीतिक उम्मीदवार निरक्षर श्रेणी में हैं.
आयु के आधार पर उम्मीदवारों का विभाजन
- आयु के आधार पर 429 प्रत्याशियों की आयु 25 से पचास के बीच है.
- जबकि 181 उम्मीदवारों की आयु 51 से 80 वर्ष है .
- दो उम्मीदवारों ने अपनी आयुसीमा का खुलासा नहीं किया है.
- पांचवें चरण में कुल 43 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहीं हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#266 उम्मीदवारों
#27february
#285 प्रत्याशी
#36 करोड़
#365 प्रत्याशियों
#429 प्रत्याशियों की आयु
#49 करोड़
#5वीं और 12वीं
#612 विश्लेषित उम्मीदवारों
#academics
#BSP
#fifth phase nomination
#fifth phase UP elections
#graduation
#Kidnapping
#murder
#Political Parties
#property
#rape
#RLD
#Samajwadi Party
#SP
#UP Elections
#UP elections 2017
#अटेम्प्ट टू मर्डर
#अमीर
#आपराधिक मामले
#उत्तर प्रदेश
#कांग्रेस की अमिता सिंह
#किडनेपिंग
#तीन सबसे अमीर उम्मीदवार
#भारतीय जनता पार्टी
#महिला अपराध
#यूपी में महिला अपराध के आंकड़े
#शैक्षणिक योग्यता
#स्नातक