उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग अभी से सक्रिय हो गया है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को जनपथ सचिवालय के सातवें तल पर प्रथम चरण के निर्वाचन कार्य शुरू होने के पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस मीटिंग में चुनाव के दौरान ‘मीडिया एवं संचार केंद्र’ पर बातचीत की गई। मीटिंग में तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

  • बता दें कि पिछले शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा चुके हैं।
  • इसके बाद प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन कार्य के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने तैयारियों को लेकर चर्चा की।
  • आप को बता दें कि नौ विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1443 मतदान केंद्रों के 3357 मतदान स्थल पर 3357 बीएलओ तैनात किए जाएंगे।
  • इसके साथ 1443 अधिकारी और 338 सुपरवाइजर भी होंगे।
  • मलिहाबाद के 289 मतदान केंद्रों के 375 मतदान स्थलों पर 375 बीएलओ , 289 अधिकारी और 38 सुपरवाइजर तैनात होंगे।
  • इसी तरह बख्शी का तालाब में 250 मतदान केंद्रों के 401 मतदान स्थलों पर 401 बीएलओ, 250 अधिकारी और 40 सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे।
  • सरोजनीनगर क्षेत्र में 215 मतदान केंद्रों के 458 मतदान स्थल पर 458 बीएलओ, 215 अधिकारी व 46 सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे।
  • लखनऊ पश्चिम क्षेत्र में 96 मतदान केंदों के 387 मतदान स्थलों पर 387 बीएलओ, 96 अधिकारी व 39 सुपरवाइजर पुनरीक्षण का काम करेंगे।
  • लखनऊ उत्तर के 68 मतदान केंद्रों के 345 मतदान स्थलों पर 345 बीएलओ, 68 सुपरवाइजर और 35 सुपरवाइजर बनाए जांएगे।
  • लखनऊ पूर्व के 75 मतदान केंद्रों के 369 मतदान स्थलों पर 369 बीएलओ, 75 अधिकारी और 37 सुपरवाइजर होंगे।
  • मतदाता ‘सीइओ उत्तर प्रदेश डॉट एनआइसी डॉट इन’ या ‘एनवीएसपी डॉट इन’ वेबसाइटों पर भी नाम पंजीकृत करा सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें