अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में EVM मशीन पर अब कैंडिडेट्स के चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि फोटो लगी होंगी।

चुनाव चिन्ह का दुरुपयोग रोकने के लिए उठाया यह कदम :

  • अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने अभी से कमर कस ली है।
  • बताया जा रहा है कि इस बार चुनावों में EVM मशीन पर चुनाव चिन्हों की जगह उम्मीदवारों की तस्वीरे होंगी।
  • आयोग के अनुसार ऐसा करने से चुनाव चिन्ह के हो रहे दुरूपयोग को रोका जा सकेगा।
  • इसके साथ ही चुनाव प्रचार पोस्टरों पर चुनावचिन्ह होना भी इसका दुरुपयोग माना जाएगा।
  • आयोग के अनुसार किसी भी पार्टी का कैंडिडेट आयोग के आदेश का उल्लंघन नहीं कर सकता।
  • अगर ऐसा होता है तो उस पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया जाएगा।
  • आपको बता दें कि पिछले कई सालोंसे निवाचन आयोग से चुनाव चिन्ह हटाने की मांग की जा रही थी।
  • इस पर आयोग ने लंबे समय तक विचार करने के बाद ऐतिहासिक फैसला लिया है।
  • गौरतलब है कि अब तक लोग अपने वाहनों में चुनाव चिह्न् लगाकर घूमते थे।
  • उनके द्वारा खुद को सरकार बताकर आम जनता के बीच राजनीति फलाई जाती थी।
  • इसके साथ ही चुनावचिन्ह का सबसे अधिक खामियाजा निर्दलीय कैंडिडेट्स को भुगतना पड़ता था।
  • उन्हें एक निश्चित समय के भीतर चुनावचिन्ह आवंटित किया जाता था।
  • जिससे प्रचार के लिए उन्हें ज्यादा मौका व समय नहीं मिल पाता था।
  • इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने सत्ताधारी पार्टियों को जोर का झटका दिया है।
  • आयोग ने उन्हों अहसास करा दिया है कि अब सरकार बनाने के लिए स्वयं तो काम करना ही होगा।
  • इसके साथ ही उनके कैंडिडेट्स को भी अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत और लगन से विकास कार्य करने होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें