बिजली, सड़क और शिक्षा सभी क्षेत्रों में यूपी ने प्रगति की है: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • अपोलो मेडिक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बयान |
  • पुलवामा में हमारे जवानों के बलिदान से यूपी के कई जवानों ने अपनी शहादत दी है |
  • हमारी सम्वेदनाएँ उनके साथ हैं मैं राष्ट्र की ओर से उनको नमन करता हूँ |
  • 300 से अधिक बिस्तरों वाले अपोलो अस्पताल के शुरू होने से मुझे विश्वास है कम खर्च में लोगों को जीवन रक्षा, इलाज मिलेगा |
  • 1983 में चेन्नई में पहला अपोलो अस्पताल खोला गया |
  • कुल 71 अस्पताल अपने बेड़े में बहुत कम समय मे इन्होंने शामिल किए |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी विकास की ओर अग्रसर है
  • बिजली, सड़क और शिक्षा सभी क्षेत्रों में यूपी ने प्रगति की है।
  • प्रधानमंत्री भी यूपी से चुने गए और गृहमंत्री तो यहीं का प्रतिनिधित्व करते हैं |
  • देश भर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ाया जा रहा है |
  • पिछले 4 सालों में मेडिकल में 31 हजार सीटे बढ़ाई गई हैं  |
  • MCI का नए सिरे से गठन किया गया |
  • इलाज में गरीबों को अपनी जमीन जायदाद तक बेचनी पड़ती थी |
गरीबों के लिए ही भारत सरकार ने आयुष्मान भारत की योजना प्रारम्भ की
  • 12 लाख 28 हजार लोगों का इलाज इस योजना के तहत किया जा चुका है |
  • Dec 2014 में मिशन इंद्रधनुष योजना केंद्र सरकार ने शुरू की थी |
  • जन औषधि योजना केंद्र देश भर में खोले गए |
  • डायलेसिस की सेवाएं निशुल्क या कम दरों पर उपलब्ध कराई जा रहीं हैं |
  • 2014 में 38 प्रतिशत से बढ़कर 98 प्रतिशत स्वच्छता का दायरा पहुंच गया |
हम जहां भी रहें स्वच्छता की शुरुआत वहीं से शुरू करें
  • यूपी ने इस क्षेत्र में अच्छा काम किया है |
  • कम दामों में दवाई सुविधा दिलाने को प्रदेश में 417 में 118 सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले गए |
  • 5600डॉक्टरों को स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ा गया |
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस की रोकथाम में एक्शन प्लान 2018 से लागू किया गया |
  • 68 प्रतिशत की कमी 2017 के मुकाबले 2018 में आई |
  • ये एक अच्छा प्रयास है सरकार और डॉक्टर इसके लिए बधाई के पात्र हैं |
  • आप लोग देश की बहुमूल्य सेवा कर रहे हैं आप न केवल मानव जीवन बल्कि देश का धन भी बचा रहे हैं |
  • देश को विदेशी मुद्रा के साथ सद्भावना भी प्राप्त हो रही है |
  • आप सब इस देश के स्वास्थ्य सेनानी हैं |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें