Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरकारी विभागों के कनेक्शन काटने के बाद 12 घंटे में फिर से जोड़े गए

Electricity Supply reconnected within 12 hours under Govt Pressure

Electricity Supply reconnected within 12 hours under Govt Pressure

बीते दिन बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई सरकारी संस्थानों की बिजली गुल कर दी थी. जिसके बाद सभी सरकारी संस्थानों में हड़कंप मच गया. बता दें कि बिजली विभाग ने एक सूची जारी की थी तमाम सरकारी विभागों के उपर करोड़ों का बिजली बिल बकाया है. वहीँ  विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों पर 10, 800 करोड़ रूपये का बकाया है और सरकार इन बकायों को अदा करने के बजाय घाटे के नाम पर बिजली के निजीकरण का निर्णय ले रही है, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि सरकारी विभागों पर कनेक्शन काटने के बाद 24 घंटे के अंदर फिर से जोड़ने पर बीपीएल उपभोक्ताओं में आक्रोश.

आपको बता दें कि Uttarpradesh.org के द्वारा पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि जितने भी कनेक्शन काटे गए थे सरकारी विभागों के बिजली बिभाग ने उन्हें जुड़वा दिया है और अब पूछे जाने पर बिजली विभाग इस पर लीपा पोती करेगी. उन्होंने बताया कि बिजलिम विभाग अगर इस मामले को लेकर दोहरा मापदंड नहीं अपना रहा है, तो आगे आ कर ये बताए कि जितना भी कनेक्शन करोड़ों के बिल बकाय पर लोगों का काटा गया था, वह बिल जमा हो चूका है. उन्होंने बताया ऐसा बिल बकाया बिल्कुल भी नहीं हुआ है.

 

 

1. राज्य सम्पत्ति विभाग, न्यू विधायक निवास – 11,65,993 (11.65 लाख).
2. राज्य सम्पत्ति विभाग, दारुलसफा – 5,99,29,575 (5.99 करोड़).
3. इन्दिरा भवन – 1,73,94,319 (1.74 करोड़).
4. जवाहर भवन – 1,81,43,144 (1.81 करोड़).
5. राज्य अतिथि गृह, मीरा बाई मार्ग – 8,92,271 (8.92 लाख).
6. राज्य सम्पत्ति विभाग, अति विशिष्ट अतिथिगृह – 2,06,59,067 (2.06 करोड़).
7. राज्य सम्पत्ति विभाग, विशिष्ट अतिथिगृह डालीबाग – 3,02,13,902 (3.02 करोड़).
8. राज्य अतिथि गृह, विक्रमादित्य मार्ग – 58,22,056 (58.22 लाख).
कुल – 15,42,20,327 (15.42 करोड़).

बकायदारों की है लम्बी लिस्ट :

जब सरकारी विभागों पर ही हजारों करोड़ रूपये का बकाया है तो बिजली विभाग का घाटे में जाना लाजमी है। इन सरकारी विभागों पर बकाया रकम जानकर आप हैरान हो जाएंगे। पूरे प्रदेश में सरकारी भवनों पर लगभग 10,740 करोड़ रूपये का बकाया है। बिजली विभाग के घाटे में जाने के कारण सरकार ने बिजली विभाग को निजीकरण करने का फैसला लिया है। जिसके बाद निजीकरण के विरोध में विभाग ने सरकारी भवनों पर बकाया बिजली बिल वसूलना शुरू कर दिया है। बता दें कि बिजली बिल बकायदारों में सरकारी संस्थानों की लंबी लिस्ट है। इन संस्थानों द्वारा बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कवायद शुरू कर दी है। जिस पर कदम उठाते हुए विभाग ने डालीबाग स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस का कनेक्शन काट दिया है।

ये भी पढ़ें: सपा MLC सुनील सिंह साजन ने ट्वीट कर CM योगी आदित्यनाथ को कहा ढोंगी

निजीकरण के विरोध में उठाया गया यह कदम :

वहीं मामले पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी इमारतों पर इतना बकाया इसलिए है क्योंकि पहले कभी सरकारी संस्थानों के कनेक्शन काटने के आदेश होते थे, तो मुख्यालय पर कई फ़ोन आते थे और कनेक्शन न काटने का दबाव बनाया जाता था. सरकार का तर्क है कि घाटे की वजह से निजीकरण किया जा रहा है, और जब पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ सरकारी संस्थानों पर लगभग 10700 करोड़ का बकाया है तो घाटा तो होगा ही. इसी क्रम में निजीकरण के विरोध में यह कदम उठाया गया.

Related posts

लखनऊ।सपा कार्यालय में मनाई गई राष्ट्रीय संगोष्ठी.

kumar Rahul
7 years ago

मेरठ में हैं 180 अतिसंवेदनशील और 203 संवेदनशील बूथ!

Sudhir Kumar
7 years ago

कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पुल से युवक ने लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से युवक को गंगा से निकाला गया बाहर, पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को हैलट में कराया भर्ती।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version