पूर्वांचल में कालाजार/जापानी इंसेफेलाइटिस  ‘Encephalitis’ को रोकने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 मई को कुशीनगर की मुसबहर बस्ती में पांच बच्चों को टिका लगाकर इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन इस अभियान को शुरू करते वक़्त प्रदेश सरकार द्वारा किये दावे फ़ैल होते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि कुशीनगर में जापानी इंसेफेलाइटिस के 37 केस सामने आये हैं. जिन्हें जिला अस्पताल के इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती कराया गया है.

13 मरीजों को गोरखपुर रेफर किया गया-

  • कुशीनगर में सीएम योगी ने इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी.
  • लेकिन ये टीकाकरण अभियान कुशीनगर में फ़ैल साबित हुआ है.
  • बता दें कि टीकाकरण अभियान के बावजूद कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस के 37 मामले सामने आये हैं.
  • जिन्हें जिला अस्पताल के इंसेफेलाइटिस वार्ड  और ICU में भर्ती कराया गया है.
  • जिसमें से एक की मौत हो गई है.
  • जबकि 13 मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
  • बता दें कि पूर्वांचल में इस बिमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित कुशीनगर जनपद ही है.
  • बता दें कि स्वस्थ्य विभाग इंसेफेलाइटिस को रोकने और उससे ग्रसित बच्चों के बेहतर इलाज का दावा कर रहा है .
  • लेकिन इसके बावजूद बीते 6 महीनों में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को गोरखपुर रेफर किया जा चूका है.
  • जिनमें से करीब आधा दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है.
  • लेकिन हैरानी की बात है कि रेफर किये गए तथा बिमारी से मरने वाले बच्चों को आंकड़े कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध ही नही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें