Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शूटर गिरफ्तार

यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान शूटआउट के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। घंटों चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को देशी तमंचे, कारतूस और मार्फीन भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, असंद्रा पुलिस और एसओजी टीम को रविवार/सोमवार की रात सूचना मिली कि बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। घेराबंदी होते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पुलिस और एसओजी टीम ने इन्हें धर दबोचा।

मुठभेड़ में पकड़े जाने के बाद बदमाशों की पहचान अनिरुद्ध लोनिया और राजेश द्विवेदी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है इन बदमाशों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन शातिर बदमाशों ने बाराबंकी जिले के कई थाना क्षेत्रों में डकैती जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। कई बार पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन यह भागने में कामयाब हो जाते थे। ये बदमाश बाराबंकी जिले के ही रहने वाले हैं। इनके पास से एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस और मारफीन बरामद हुई है। पुलिस दोनों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि बाराबंकी जिला के जैदपुर क्षेत्र में पिछले गुरुवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी।इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश रईस अहमद और 3 पुलिसकर्मी सर्वेश सिंह, अमित सिंह और आशीष तिवारी गोली लगने से घायल हो गए थे। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश रईस अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसका साथी फरार हो गया था। घायल बदमाश आजमगढ़ के सरायमीर इलाके पडेरी का रहने वाला था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती आदि के 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Related posts

मेरठ कॉलेज में मुंह पर दुपट्टा बांधकर प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

Shivani Awasthi
6 years ago

कैथेड्रल स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल को वारंट लेकर तलाश रही पुलिस

Sudhir Kumar
7 years ago

छात्रा की मौत के बाद हरकत में आई मेरठ पुलिस, एसएसपी मंज़िल सैनी पहुँची मेडिकल कॉलेज, आरोपियों को जल्द पकड़ने का किया दावा.

Desk
7 years ago
Exit mobile version