मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सोमवार की देर रात पुलिस और बदमशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चार बदमाशों ने देर रात एक्सप्रेस वे पर एक कैब चालक को घायल कर उसकी कार लूट ली थी।

पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ थाना दादरी क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस वे कुछ बदमाशों ने पहले एक कैब रुकवाई और ड्राइवर को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कैब लूटकर फरार हो गए। कैब के ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इसी दौरान दादरी के पास को एक कैब आती दिखाई दी। पुलिस ने कैब को रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। वहीं दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने लूटी हुई कार को बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें- यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले: मंजिल की छुट्टी राजेश बने मेरठ एसएसपी

ये भी पढ़ें- कन्नौज: इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज गायब, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- परमानंद बाबा की बढ़ी मुश्किलें: डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- मनकामेश्वर मठ-मंदिर ने धूम धाम से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा 2018: संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम का भ्रष्टाचार: फॉगिंग मशीन से छह करोड़ रुपये का उड़ा दिया धुआं

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने भैंसे पकड़ी: पंचम तल से जुगाड़ लगा रहे डेयरी संचालक

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने संभल एसपी पर लगाया थाना बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

ये भी पढ़ें- भारत में हुई वायु दुर्घटनाओं में 6 साल में हो गई 41 मौतें: RTI में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें