Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

encounter in hardoi bilgram kotwali area

encounter in hardoi bilgram kotwali area

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के अंजुमन इस्लामी के पास घनघोर जंगल में बिलग्राम कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 2 बाइक पर सवार 5 बदमाशों को पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी करके दबोचने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी इसके जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू की तो एक 25 हजार का इनामी बदमाश को गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे पुलिस ने बिलग्राम सीएचसी पर भर्ती करा दिया। दो अन्य बदमाशों को पीछा करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट की बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

बिलग्राम कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह बिलग्राम पुलिस को सूचना मिली दो बाइकों पर 5 बदमाश सवार होकर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर बिलग्राम पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। अंजुमन इस्लामी के जंगल के पास बदमाश अपने को बचाव करते हुए बदमाश जंगल में घुस गए। लेकिन पुलिस की घेराबंदी से तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जबकि दो बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर इलाकाई लोग भयभीत हो गए। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। जिसका नाम डीके निवासी कैथवलिया बताया गया है।

एक बदमाश पर था 25 हजार का इनाम

पुलिस ने उसे इलाज के लिए बिलग्राम सीएससी पर भर्ती करा दिया है। वहीं पुलिस ने पीछा करते हुए दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम फरार बदमाशों की तलाश करने में जुटी रही। मुठभेड़ की सूचना पाकर मौके पर बिलग्राम इस्पेक्टर, सांडी थाना, सुरसा थाना, माधौगंज थाना, मल्लावां थाना की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक, जिस बदमाश को गोली लगी है उस पर अलग-अलग थाना से करीब 25000 का इनाम है। इसकी पुलिस पहले से ही तलाश कर रही थी।

ये भी पढ़ें- पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने फीनिक्स मॉल के गार्ड को गोली मारी

Related posts

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन

Desk
3 years ago

अम्बेडकरनगर- जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरी में दरार

kumar Rahul
7 years ago

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध

Kamal Tiwari
6 years ago
Exit mobile version