उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार कई जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर किये। इन मुठभेड़ों में मुजफ्फरनगर में एक पचास हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर हुआ। इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा में भी मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गोली लगी इसके बाद बदमाश गिरफ्तार किये गए। वहीं मथुरा पुलिस की स्वाट टीम को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने यहां एक पचास हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

मुंबई पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

जानकारी के मुताबिक, मथुरा पुलिस की स्वाट टीम को गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन के पास इनामी बदमाश के होने सी सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। इसकी भनक लगते ही बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। माल गोदाम पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 50 हज़ार रुपये के इनामी अभियुक्त जुबैर पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम हथिया को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अपहरण, लूट, डकैती, वाहन चोरी सहित दर्जनों मुकदमे उत्तर प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान, मुंबई राज्यों में दर्ज हैं। वह इन सभी राज्यों से वांछित चल रहा था। मुंबई पुलिस ने भी बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित कर रखा था। पकड़े गए बदमाश के पास एक तमंचा एक मोटरसाइकिल और एक नकली सोने की ईंट की बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें- कहां गया एंटी रोमियों स्क्वॉड: घर में घुसकर दो बहनों से हुई छेड़छाड़

ये भी पढ़ें- दोस्तों संग नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: 50 हजार का इनामी बदमाश रिहान में मुठभेड़ ढ़ेर

ये भी पढ़ें- कन्नौज: स्कूल बस और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, तीन की मौत

ये भी पढ़ें- मथुरा: कई राज्यों से वांछित 50 हजार का इनामी जुबैर मुठभेड़ में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- युवती ने सीओ सिटी पर लगाया हत्या की धमकी का आरोप, जारी किया ऑडियो

ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी को 9 कि.मी. ठेलिया पर खींचकर ले गया पति, नहीं मिली एम्बुलेंस

ये भी पढ़ें- कुत्तों का आतंक: 9 मासूमों की मौत 18 घायल, ग्रामीणों ने की 30 कुत्तों की हत्या

ये भी पढ़ें- हरदोई में छोटा विजय माल्या: बैंक के डकारे करोड़ों रुपये, कुर्की करने पहुंची टीम

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में आरएसएस चला रही है पुलिस थाने – रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें