Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान शूटआउट के चलते शुक्रवार देर रात को सीतापुर जिला में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई। पुलिस के चंगुल में खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया, जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए। बदमाशों की फायरिंग में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि बदमाश का शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

वाहनों चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, मामला सीतापुर जिला के रामकोट थाना क्षेत्र के गौरा गांव तिराहे का है। यहां सीतापुर में शुक्रवार देर रात वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस जीप पर फायर कर दिया। जिससे जीप का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायर किया।

शिनाख्त नहीं लेकिन कैसे पता चल गया एक लाख का इनाम?

एसपी ने बताया कि एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दो बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से बदमाशों की बाइक समेत एक 12 बोर की बन्दूक और एक अवैध असलहा भी बरामद किया है। एसपी के मुताबिक मारे गये बदमाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस के अनुसार कई थानों की फोर्स और ग्रामीणों की मदद से काम्बिंग कर दो फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक मृतक बदमाश पर 1 लाख का इनामी था और सीतापुर समेत कई जनपदों से मोस्टवांटेड अपराधी था।

इससे पहले मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी हुए थे घायल

3 फरवरी 2018 को जिला के महमूदाबाद कोतवाली में बदमाशों के रेलवे स्टेशन के पीछे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रितहोने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी व दो बदमाश घायल हो गए थे। पुलिस ने घायल बदमाशों सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी लेकिन रात का फायदा उठाते हुए दो बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो लूट की घटनाओं में लूटी गई ढाई किलो चांदी और 65 हजार रूपये नगदी व असलहे बरामद करने का दावा किया था।

ये भी पढ़ें- सीतापुर में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- एसपी के कहने पर बाराबंकी पुलिस पर बेगुनाह पर एफआईआर दर्ज करने का आरोप

ये भी पढ़ें- नशे में झूमती रही खाकी, दरोगा ने सरेआम किया सड़क पर हंगामा

ये भी पढ़ें- लखनऊ सहित आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें- लखीमपुर और सीतापुर में सीएम योगी: ग्राम प्रधानों के साथ करेंगे संवाद

ये भी पढ़ें- कक्षा नौ की छात्रा ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर लगा ली फांसी, मौत

ये भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नसीमुद्दीन, रामअचल समेत चार को समन

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर एसएसपी लखनऊ का ऑफिशियल बयान

ये भी पढ़ें- अभिषेक के नाना का बयान- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की दी जा रही सज़ा

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में रोजेदारों ने मुल्क से लेकर आवाम तक के लिए मांगी सलामती की दुआ

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

चोमुहा कस्बे का जवान कालीचरण शहीद, शहीद का पार्थिक शरीर पहुंचा पैतृक गांव, पूरा कस्बा गमगीन, पसरा सन्नता, राज रायफल्स असम में पोस्ट था कालीचरण,गस्त के दौरान बारूद की माइंस से शहीद हुआ, सलामी के बाद दी जाएगी अंतिम विदाई।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

वीडियो: भाजपा कार्यालय में नीम के पेड़ पर चढ़े युवक का हंगामा!

Sudhir Kumar
7 years ago

फ़तेहपुर: सीएम योगी ने किया अवैध खनन मामले में डीएम को सस्पेंड

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version