Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एसओ को लगी गोली

Aligarh Encounter: Two Wanted Criminal Arrested SO Shot

Aligarh Encounter: Two Wanted Criminal Arrested SO Shot

उत्तर प्रदेश में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान शूटआउट के चलते गुरुवार सुबह तड़के अलीगढ़ जिला में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस के चंगुल में खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किये गए, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब हो गए। बदमाशों और पुलिस के बीच करीब एक घंटे फायरिंग हुई। बदमाशों की गोली लगने से एसओ भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल जो और बदमाशों का इलाज चल रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कोठी में छिपकर लगातार फायरिंग कर रहे थे बदमाश [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला की पुलिस ने आसपास के इलाकों में लोगों की नाक में दम करने वाले बड़े बदमाश को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया। अलीगढ़ के हरदुआगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर गोली चलाने के बाद दो बदमाश बाइक से भागे। जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। खबर मिलते ही आसपास की पुलिस फोर्स भी वहां पहुंची। बदमाश हरदुआगं की मछुआ नहर की कोठी में छिपकर लगातार फायरिंग कर रहे थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच चली मुठभेड़[/penci_blockquote]
इस दौरान करीब एक घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चली। जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान पाली के एसओ भी घायल हो गए। उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फायरिंग कितने राउंड हुई है। लेकिन बदमाशों की तरफ से 25-30 राउंड गोलियां चली हैं। मामले की छानबीन अभी की जा रही है। बदमाशों की शिनाख्त के बाद पता चला है कि दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

बदायूं: दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से मेले में मची भगदड़

Shivani Awasthi
6 years ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक ख़त्म

Short News
6 years ago

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बसपा पर साधा निशाना, 25 साल पहले गठबंधन तोड़ा दिया था-मंत्री, आबरू का हवाला देकर गठबंधन तोड़ दिया था, आज उन्हीं लोगों की आबरू बचाने निकली हैं, गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता, सपा ने कांग्रेस की बैसाखी भी पकड़ी थी, सपा तीसरे नम्बर पर फूलपुर में रहेगी, माया को गठबंधन का रहस्य बताना चाहिए।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version