पीएचडी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने लखनऊ के पीएचडी हाउस गोमती नगर में ग्रीन बैकिंग समिट के चौथे संस्करण का आयोजन किया। इस समिट में बैंकिंग सेक्टर से जुडी कई अहम हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल गुप्ता आईपीएसए डायरेक्टर जनरल रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: विस्फोटक की मात्रा कम थी, बोले एडीजी रेलवे!

कम करें कागज का प्रयोग

  • बैंक ऑफ़ इंडिया के जोनल मेनेजर एन अंसारी ने कहा कि पर्यावरण का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
  • इसके लिए सबसे पहले पेड़ो की कटान को रोकना जरुरी है।
  • कागजों के कम से कम इस्तेमाल के बावजूद दफ्तर और बड़े संस्थानों में आसानी से काम
    किया जा सकता है।
  • प्राइवेट और सरकारी बैंक स्कूल व कॉलेज डिज़िटल फॉर्मेट का इस्तेमाल कर आसानी से कागज का प्रयोग कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रेलवे की टीम अब करेगी छापेमारी!

  • ऐसा करके प्रकृति और पेड़ों को लगातार हो रहे नुकसान से बचाया जा सकता हैं।
  • इसके लिए एक खास तरह की सोच विकसित करने की ज़रूरत है
  • साझा कोशिश के ज़रिए पूरी दुनिया को प्रदूषण से बचाया जा सके।
  • नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक के पांडा ने कहा कि कार्बन एमिशन कम करने की जरुरत है।
  • इसके लिए हम सभी को बिजली का बेजा इस्तेमाल को कम करना होगा।
  • साथ ही सभी को संकल्प लेना होगा कि पर्यावरण को दूषित नहीं करेंगे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे।

ये भी पढ़ें: 50 हजार लोगों के साथ ‘शक्ति प्रदर्शन’ करेंगे

  • साथ ही हर किसी को पर्यावरण और प्रकति को बहेतर करने की अहमियत समझाएंगे।
  • उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए कम से कम प्लास्टिक के उपयोग की सलाह दी ।
  • नाबार्ड के चीफ़ जनरल मैनेजर ए के पांडा ने पानी बर्बाद होने से बचाने की बात पर खास जोर दिया।
  • उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ रोज़मर्रा की चीजों में ही पानी बचाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
  • बल्कि बारिश के वक्त वॉटर हारवेस्टिंग के बारे में भी सोचना चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें