19 जनवरी की सुबह एटा के कई परिवारों के लिए काली सुबह बन गई जब उनके नौनिहाल स्कूल जाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दिल दहला देने वाले हादसे में दर्जनों बच्चे मौत की आगोश में चले गए. प्रशासन का कहना है कि मौत की संख्या अभी और बढ़ सकती है. इस पूरी घटना को ग्राफिक्स के जरिये दिखाने की कोशिश करते हैं जब बस और ट्रक की टक्कर हुई.

https://youtu.be/UdYeYJ8Lq60

  • एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब 60 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही जेएस पब्लिक स्कूल की बस एक ट्रक से टकरा गई।
  • टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठे 22 बच्चों की मौत हो गई।
  • जबकि 35 से अधिक बच्‍चे जख्मी हो गए।
  • वहीं ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, हादसे के वक्त हजारों लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई।
  • हादसे के वक्त चीख -पुकार मची तो राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी।
  • हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, कप्तान सहित कई थानों की पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके बस में फंसे बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
  • सभी घायल बच्चों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें