लगता है उत्तर प्रदेश के खाकीधारियों ने खाकी के दम पर गुंडागर्दी करने की जैसे कसम सी उठा ली है. इसीलिए यहां खाकी का रोब झाड़ने वाले पुलिसकर्मीयों की ऐसी हरकत सामने आई है. बता दें कि एटा में एक बी एस एफ जवान को पुलिस (etah police beat) ने जूतों से पिटा और उसके बाद जवान पर संगीन धाराए लगाकर हवालात में बंद कर दिया. वहीँ जवान ने पी एम और रक्षा मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

https://youtu.be/I9IQWdd-OwY

जाने पूरा मामला (etah police beat):

  • उत्तर प्रदेश में खाकीधारियों (etah police beat) की गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
  • बता दें कि एटा के मिरहची थाना क्षेत्र से पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.
  • जहां एक बी एस एफ जवान के साथ पुलिसकर्मियों ने बर्बरता की है.
  • जी हां इन पुलिसकर्मियों ने खाकी का दुरपयोग करते हुए BSF जवान को जूतों से पीटा है.
  • इसके बाद जवान पर रात से पुलिस ने हवालात में संगीन धाराए लगाकर उसे बंद कर दिया.
  • वहीँ पीड़ित जवान असलम ने पी एम और रक्षा मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें, लखनऊ में रिक्शा चालक की गला रेतकर निर्मम हत्या!

जवान के पिता से की मारपीट:

  • जवान के पिता की दुकान पर उगाही करने पहुचे पुलिसकर्मियों ने उनके पिता के साथ भी मारपीट की थी.
  • वहीँ जब थाने पहुंचे जवान ने पुलिस से इस पिटाई की वजह पूछी, तो पुलिसकर्मियों ने जवान के साथ भी मारपीट की है.
  • मीडिया के संज्ञान में जवान की पिटाई का मामला आने पर पुलिस ने हवालात में बंद जवान को धमकाया.
  • इसके साथ ही जवान की पिटाई न करने का वीडियो भी वायरल किया.

ये भी पढ़ें, गुजरात में बाढ़ आती है तो राहुल इटली भाग जाते हैं: CM योगी

ये भी पढ़ें, यूपी से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने का पुलिस ने शुरू किया अभियान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें