मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा से आगरा के बीच साइकिल ट्रैक पर आज साइकिल रैली का आगाज किया जाएगा। इटावा से आगरा के बीच बना यह साइकिल ट्रैक 207 किमी लंबा है। दो दिवसीय रैली पहले दिन आगरा के जरार क्षेत्र तक जाएगी, जिसके बाद रविवार को जरार से चलकर यह रैली आगरा पहुंचेगी। इस साइकिल रैली में 4 देशों के 150 विदेशी साइक्लिस्ट के साथ ही 12 राज्यों के 200 से ज्यादा साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे। इटावा में इस रैली का उद्धाटन वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री अभिषेक मिश्रा करेंगे। वहीं, रविवार को रैली का समापन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगा।

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को आगरा में की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
  • इसके बाद वह साइकिल रैली में भी शामिल होंगे।
  • इटावा से आगरा के बीच बना 207 किमी. लंबा साइकिल ट्रैक 92 गांवों को जोड़ता है।
  • साइकिल रैली शनिवार सुबह इटावा लॉयन सफारी से शुरू हो कर रविवार को आगरा पहुंचेगी।
  • रैली भाग ले रहे देश-विदेश के साइकिलिस्टों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा गए हैं।
  • सुरक्षा इंतजामों के साथ ही मेडिकल एम्बुलेंस भी मौजूद रहेगी।

पर्यावरण संतुलन का संदेशः

  • जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने साइकिल ट्रैक को 3-5 मीटर तक चौड़ा बनाया गया है।
  • उन्होंने बताया कि इटावा में 40 किलोमीटर इस ट्रैक में 8 अलग-अलग स्थानों पर 60 स्कूली बच्चे रैली में शामिल होंगे।
  • ये स्थान हरचंदपुर, पिलुआ मंदिर, देवीपुरा, सिरहौल, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, ब्रह्माणी देवी, सरामई, खरिया ब्रिज होंगे।
  • मालूम हो कि 250 स्कूली बच्चे इटावा सफारी पार्क से रैली में साथ चलेंगे।
  • साइकिल रैली का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बनाना व इटावा सफारी पार्क से टूरिस्टों को जोडऩा होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें