क़र्ज़ में डूबे उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत पहुँचाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार उन्हें ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित कर रही है. लेकिन किसानों की माने तो कर्ज माफी के (Fasal Rin Mochan Yojana) नाम पर सरकार किसानों के साथ क्रूर और भद्दा मजाक कर रही है.

  • ताज़ा मामला यूपी की इटावा जनपद का है.
  • जहाँ के किसान ईश्वर दयाल को महज 19 पैसे का कर्जमाफी का प्रमाण पत्र सौंपा गया.
  • इस पर किसान ने कहा कि हमारे पूर्वजों में स्वतंत्रता सेनानी थे.
  • ऐसे में यह प्रमाण पत्र स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के चेहरे पर एक थप्पड़ है.
  • किसान ईश्वर दयाल ने ये भी कहा कि सरकार ने हमारे साथ क्रूर मजाक किया है.
  • इटावा में ईश्वर दयाल की तरह ही कई किसानों के 50 पैसे तक के क़र्ज़ माफ़ किये गए.
  • हालांकि कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी इसे गलत बता रहे हैं.
  • पचौरी ने कहा कि ये गलत है.
  • कुछ किसानों के लिए ऋण के रूप में 1,00,000 रूपए, 80,000 रूपये और 9 0,000 रूपये के ऋण के लिए माफ़ किया गया है.

हरदोई में भी किसानों के किया गया था ऐसा ही मज़ाक-

  • इससे पहले हरदोई में भी लघु और सीमांत किसानों के साथ सरकार ने मज़ाक किया था.
  • यहाँ भी कई किसानों को महज 22 पैसे से 10 रूपए के कर्जमाफी का प्रमाण पत्र सौंपा गए थे.
  • हरदोई में किसान की माफ की गई ऋण राशि पर ध्यान दें तो,
  • श्याम बिहारी 0.22 पैसे राम बाबू 0.28 पैसे,  अश्वनी कुमार 0.35 पैसे ,दिलीप 0.50 पैसे ,
  • राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार 0.58 पैसे, अनीस खान 0.60 पैसे,  मुन्नी देवी 0.62 पैसे ,
ये भी पढ़ें : करोड़ों की बिजली खरीदने के बाद भी बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश
  • सालिक राम 0.63 पैसे ,महंगेलाल 0.82 पैसे , सादिक बेग 0.87 पैसे, राम सेवक 0.99 पैसे,
  • नरायण एवं सत्यपाल 1.00 रूपए , हरिश्चंद्र 1.22 रूपए ,सुनील 5.00 रूपए ,
  • रामचरन 8.00 रूपए , भगवती प्रसाद 10.00 रूपए
  • यह कुछ ऐसे उदाहरण है जिनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अधिकारियों ने मजाक किया है.
  • इस मामले पर जब प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से (Fasal Rin Mochan Yojana) सवाल किया गया.
  • उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनकी जानकारी में नही है.
ये भी पढ़ें : ऋण माफ़ी बना मजाक, किसान के 0.22 पैसे हुए माफ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें