[nextpage title=”akhilesh” ]
समाजवादी पार्टी की सरकार में कई विकास कार्य किए जाने की बात कही गयी थी। इनमें से कई तो खुद तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताये गये थे। इनमें इटावा की लायन सफारी, लखनऊ में रिवरफ्रंट, जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे आदि का निर्माण कराया गया था। एक कार्यक्रम के लिए औरैया पहुँचें अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दे डाला है।
ये भी पढ़ें, जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट ने ही रोका उनका ‘रास्ता’!
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल :
https://youtu.be/GnWneGR3-Lw
- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते दिनों ही लंदन से वापस आये है।
- एक कार्यक्रम के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज औरैया गये हुए थे।
- यहाँ पहुँच कर उन्होंने योगी सरकार पर जम कर बयान दिए।
- अखिलेश यादव ने कहा कि सूबे की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।
- अगर ऐसे ही सरकार ने काम किया तो 5 साल में यूपी का कोई विकास नहीं हो सकेगा।
- साथ ही उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी ने डुबाया और अब जीएसटी ने भी परेशान किया है।
- अखिलेश यादव के औरैया पहुँचने के पहले ही रास्ते में एक घटना हो गयी।
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का बैरियर पूर्व सीएम अखिलेश के रास्ते का अड़ंगा बना गया।
- असल में पूर्व सीएम अखिलेश यादव किसी कार्यक्रम के लिए औरैया जनपद जा रहे थे।
- इस दौरान अखिलेश यादव कार से नहीं, अपने समाजवादी रथ जे जा रहे थे।
- मगर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बना एक बैरियर अखिलेश के रास्ते में आ गया।
- इसके नीचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का समाजवादी रथ नहीं उतर पाया था।
- अखिलेश के ये समाजवादी रथ एक्सप्रेसवे पर बने हुए बैरियर में फँस गया था।
- इसके बाद सभी ने बहुत कोशिश की मगर अखिलेश का रथ नीचे नहीं उतरा।
ये भी पढ़ें, जन्मदिन विशेष: अखिलेश यादव के जिंदगी 5 राज आये सामने!
- आखिर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी दूसरी कार से आगे के सफ़र पर रवाना हुए।
- अखिलेश यादव बीते दिनों ही अपनी लंदन की यात्रा से वापस लौट कर आये है।
- लंदन से आने के बाद अखिलेश यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में भी भाग लिया था।
- बीते दिनों विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अखिलेश से मुलाकात की थी।
- राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर सपा के मध्य काफी असमंजस बना हुआ है।
- एक तरफ जहाँ सपा संरक्षक मुलायम और शिवपाल एनडीए के समर्थन का ऐलान कर चुके है।
- वहीं दूसरी तरह अखिलेश यादव ने मीरा कुमार के समर्थन की बात कही है।
- देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी झगड़े का राष्ट्रपति चुनाव के नतीजो पर क्या असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें, अखिलेश ने ये वीडियो ट्वीट कर दी ईद की मुबारकबाद!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh yadav latest statement
#akhilesh yadav new statement
#akhilesh yadav statement
#akhilesh yadav statement over GST
#Ex CM Akhilesh Yadav Statement
#ex cm akhilesh yadav statement over yogi government
#ex cm akhilesh yadav statement over yogi government in auraiya
#अखिलेश यादव का बयान
#अखिलेश यादव जीएसटी
#अखिलेश यादव जीएसटी पर बयान
#जीएसटी पर अखिलेश का बयान
#जीएसटी पर अखिलेश यादव
#जीएसटी पर अखिलेश यादव का बयान