देश की सीमाओं पर जहां फौजियों ने हमारी रक्षा का बीड़ा उठाया है वही देश के अंदर जो फोजी रिटायर होकर अपने वतन आ चुके है. यह भी उनके जज्बे को देख कर कोई उनके कार्य निष्ठा का कायल हो रहा है. गाजीपुर में रिटायर सैनिक एसोसिएशन सुहवह की तरफ से भीषण व कडाके की ठंड को देखते हुए विकलांग, विधवा, असहाय आदि को निशुल्क कंबल वितरण किया.

अन्य खबरो के लिए क्लिकर करे-  भगवाकरण: UP हज़ हाउस पर चढ़ाया जा रहा गेरुआ रंग

देश के सैनिकों ने किया निशुल्क कंबल वितरण

देश की सीमाओं पर जहाँ फौजियों ने हमारी रक्षा का बीड़ा उठाया है वही देश के अंदर जो फौजी रिटायर होकर अपने वतन आ चुके है यह भी उनके जज्बे को देख हर कोई उनके कार्य निष्ठा का कायल हो रहा है. जनपद ग़ाज़ीपुर के  भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन सुहवल की तरफ से  भीषण कड़ाके की बर्फीली सर्द भरी ठंडक को देखते हुये  विकलांग, विधवा, निराश्रित, असहाय, आदि अन्य लोगों को नि: शुल्क आपसी व्यक्तिगत  सहयोग से  200 कंम्बल का वितरण किया गया. कंम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिले गए. इस कार्यक्रम की शुरूआत भूतपूर्व सैनिक  एसोसिएशन सुहवल के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह यादव ने विधिवत् इस नि:शुल्क कंम्बल वितरण का शुभारंभ किया.

एसोसिएशन अध्यक्ष ने लोगों को संम्बोधित किया

लोगों को संम्बोधित करते हुये कहा कि कडाके की ठंठ को देखते हुये हमारे एसोसिएशन ने कंम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि गरीब असहाय लोगों को ठंड से निजात मिल सके. उन्होनें कहा कि हमारा हर तरह का जनसेवा का कार्यक्रम आगे भी समय-समय पर चलता रहेगा, इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा कंम्बल वितरण व ठंड को देखते हुये कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई थी .पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह यादव ने वितरण के मौके पर कहा कि पूर्व सैनिकों का यह एसोसिएशन हमेशा भविष्य में भी इस तरह के समाजिक कार्य करता रहेगा, उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है और कहा कि असहाय गरीबों की सेवा ही परमोधर्मो है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें