यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी अस्पताल) में पिछले दिनों ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से हुई 70 मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला (Dr Purnima shukla arrested) को यूपी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया गया है।

  • एसटीएफ की टीम दोनों से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ कर रही है।
  • बता दें कि आज सुबह ही पुलिस और मेडिकल विभाग की टीम ने इस हादसे के आरोप में फंसे डॉ. कफील खान के घर भी छापेमारी करके तलाशी ली।
  • टीम ने उनके घर से कुछ अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।

वीडियो: टिकट मांगने पर हड़काने लगा सिपाही, हुई धुनाई

क्या है पूरा मामला?

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 व 11 अगस्त को अधिक बच्चों की मौत होने के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी।
  • डीएम की रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से लेकर कई अन्य जिम्मेदार डॉक्टरों को लापरवाही का तो दोषी माना गया था, लेकिन ऑक्सीजन की कमी की बात सामने नहीं आई थी।
  • मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी थी।

इसने कई महिलाओं को अश्लील कॉल एवं भेजे थे मैसेज

  • मामले में कई स्तरों पर अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही की बातें सामने आई थीं।
  • ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली फर्म ने कॉलेज के प्राचार्य से लेकर महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तक को कई पत्र भेजे थे, फिर भी किसी ने इसे गंभीरता से लेकर भुगतान के लिए तत्परता नहीं बरती।

मौसा कहकर पैर छुए और 10000 नगद ले उड़े टप्पेबाज

  • चर्चा में यह भी था कि घटना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री बीआरडी मेडिकल कॉलेज गए थे, जबकि अपर मुख्य सचिव अनिता भटनागर जैन सीएम दौरे से एक दिन पहले ही गोरखपुर पहुंच गईं थीं, फिर भी ऑक्सीजन का भुगतान (Dr Purnima shukla arrested) रुका होने की बात सामने नहीं आई।

लोहिया अस्पताल मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें