मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा चारबाग मेट्रो स्टेशन पर आज सामूहिक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव व मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने किया। कुमार केशव ने इस अवसर पर छायाकारों के काम को काफी सराहा। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य मकसद फोटोग्राफर्स के द्वारा सूट फोटोस को लोगों को दिखाना है। इससे फोटोग्राफी की कला को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने बताया कि लखनऊ मेट्रो जो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक जनता को अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ कर चुकी है। साथ ही समय-समय पर अपने यात्रियों को अपने से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां चारबाग मेट्रो स्टेषन पर करता रहता है। इसी श्रृंखला में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब और लखनऊ मेट्रो के संयुक्त रूप से राजधानी लखनऊ सहित अन्य राज्यों के नामचीन छायाकारों के छायाचित्रों की एक सामूहिक फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी है।

कई राज्यों से आई प्रविष्टियां

इस फोटो प्रदर्शनी में राजधानी लखनऊ के अन्य शहरों के अलावा दिल्ली, सहित कई राज्यों से सैकड़ों प्रविष्टियां आई। जिसमें से 25 छायाकारों की प्रविष्टियां प्रदर्षित की गयी है। मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्री जब चारबाग मेट्रो स्टेषन पर उतरेंगे तो उन्हें नायाब फोटोग्राफ्स देखने को मिलेंगे।

मेट्रो यात्रियों देख सकेंगे नायाब तस्वीरों को

मेट्रो से यात्री जैसे ही उतरेंगे उन्हें एक से बढ़कर एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिलेगी। ये अद्भुत तस्वीर देखकर यात्री हैरान हो जाएंगे। ये नायाब तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई है। प्रदर्शनी की संयोजक मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी खास तौर पर मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए लगाई गयी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें