कर्नाटक के बिदर में तैनात स्क्वाडर्न लीडर शिशिर अरोड़ा के 69 वर्षीय पिता एससी अरोड़ा जो कि हेड इंजरी एवं ब्रोन्कोनिमोनिया से पीड़ित थे को शुक्रवार को लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल (central command lucknow) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। एससी अरोड़ा के परिवार ने इनकी दोनों आॅखें स्वेच्छा से दान कर दी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय ने दुबई की कंपनी BMRC से MoU किया साइन!

केजीएमयू के आई बैंक के डाॅक्टरों ने पूरी की प्रक्रिया

  • नेत्रदान की प्रकिया मध्य कमान अस्पताल एवं केजीएमयू के आई बैंक के डाॅक्टरों द्वारा पूरा किया गया।
  • किये गये इस नेत्रदान का लाभ काॅर्नियल अंधेपन के मरीजों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ विवि में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज!

  • काॅर्नियल के क्षतिग्रस्त होने के कारण अंधे मरीजों को काॅर्नियल प्रत्यारोपण के माध्यम से आॅखों की रोशनी लाये जाने की आशा होती है।
  • परन्तु नेत्रदान के माध्यम से प्राप्त नेत्र की कमी के कारण ऐसे मरीजों की रोशनी वापस लाना कठिन होता है।
  • नेत्रदान करना एक बहुत ही कल्याणकारी सामाजिक कार्य है।
  • जिसके (central command lucknow) माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के अंधेपन को दूर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- गड्ढ़े में चला गया मुख्यमंत्री का बहु प्रचारित सड़कों का वादा: रालोद!

ये भी पढ़ें- वीडियो: सीएम आवास घेरने जा रहे संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें