Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चश्मदीद ने बताई रायबरेली ट्रेन हादसे की आंखों देखी कहानी

Eyewitnesses Told RaeBareli Train Accident Creepy Story

Eyewitnesses Told RaeBareli Train Accident Creepy Story

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला से करीब 15 किलोमीटर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार सुबह तड़के करीब 06:05 बजे जी समय लोग नींद में सो रहे थे उसी समय अचानक धमाके की तेज आवाज हुई। धमाके के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे एक हजार से अधिक यात्रियों को जैसे ही जोर का झटका लगा वैसे ही उनकी नींद टूट गई। तभी चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कुछ लोग ट्रेन से कूदकर भागते दिख रहे थे। यात्री बाहर आये तो खौफनाक मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत[/penci_blockquote]
ट्रेन में सफर कर रहे चश्मदीद कुशेस्वर ने बताया कि ट्रेन 5:40 बजे रायबरेली स्टेशन पहुंची थी। पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना हुई। इसके बाद करीब 06:05 बजे हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक जोरदार झटका लगा। बाहर निकल कर देखा तो इंजन और 8 बोगियां (चार जनरल और चार स्लीपर) पटरी से उतर गईं थी। चश्मदीद राम कुमार, महेश, रामदीन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इंजन के साथ वाले जनरल बोगी में सैकड़ों लोग फंसे थे। क्योंकि इस बोगी में भीड़ ज्यादा थी। इंजन के पीछे की एक बोगी में पश्चिम बंगाल का एक परिवार भी सफर कर रहा था। परिवार के चार सदस्यों में से एक महिला, बच्चे और एक व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई। वहीं एक अन्य बच्चा छिटककर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सबसे पहले मजदूरों ने दौड़कर यात्रियों को निकाला[/penci_blockquote]
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इतना भयंकर हादसा देखकर रूह कांप गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर मालगाड़ी से सीमेंट की बोरियां उतार रहे मजदूर सबसे पहले दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। सूचना मिलने के बाद डॉयल 100 मौके पर पहुंची। इसके करीब एक घंटे बाद जिला प्रशासन और पुलिस के लोग पहुंचे। फिर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। जिला अस्पताल घायलों को लेकर पहुँच रही एम्बुलेंस से उतारकर स्ट्रेचरों के जरिये इलाज कराया गया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक घंटे बाद सक्रिय हुआ रेलवे प्रशासन[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस (न्यू फरक्का एक्सप्रेस) रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के करीब सुबह तड़के 06:05 बजे पहुंची। यहां ट्रेन के पहुँचते ही ट्रेन इंजन और 8 कोच पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे। ट्रेन के पटरी से उतरते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और रेलवे को दी। आनन-फानन में एक्सीडेंटल रेलवे ट्रेन को मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आज नवरात्रि के दिन सैकड़ों दुर्गा मां के भक्त भी यात्रा कर रहे थे।

Derailment of 14003 MALDA TOWN NEW DELHI EXPRESS
Information Note 2

Emergency help line numbers set up at Patna Station;
BSNL;-
(1) 0612-2202290
(2) 0612-2202291
(3) 0612-2202292
Rly Phone No-
025-83288

1—Banaras HELPLINE NO-62-733 RLY
2—PNT BSB-0542-2503814
3—LKO HELPLINE -25-606,9794830975,9794830973 AT DY/SS/LKO
4—Pratapgarh HELPLINE AT ENQUIRY 05342-220492
5—Raebareily HELPLINE AT ASM 0535-2213154

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस पीएसी और स्थानीय लोग कर रहे थे रेस्क्यू [/penci_blockquote]
घटना के बाद आईजी रेंज लखनऊ, जिलाधिकारी और एपी रायबरेली, डीआरएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, एनडीआरएफ, पीएसी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये कोचों में फंसे लोगों को गैसकटर से काटकर बाहर निकाला। स्थानीय लोगों व स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू का कार्य जारी किया गया था। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद बोगियों से सभी यात्रियों ने बाहर निकाल लिया था। पटरी दुरुस्त करने का काम दोपहर बाद तक चलता रहा। स्थानीय पुलिस और ऐम्बुलेंस मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जबकि घायलों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]राहत बचाव कार्य के लिए उमड़ा पूरा हरचंदपुर, मुआवजे का एलान[/penci_blockquote]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली रेल हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। हादसे के बाद मदद के लिए पूरा हरचंदपुर उमड़ पड़ा है। सीएम योगी स्थानीय विधायक को हर आधे घंटे में फोन पर जानकारी ले रहे हैं। पूरा प्रशासनिक अमला और नेता विधायक भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए थे। दोपहर बाद तक रेलवे ट्रैक को खाली कर लिया गया था। वहीं रेलमंत्री पियूष गोयल ने मृतकों के परिजनों को केंद्र सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख, घायलों को एक एक लाख और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कोच के नीचे फंसे थे कई शव, अपनों को ढूंढ रही थी आंखे[/penci_blockquote]
जिस जगह ट्रेन हादसा हुआ उस जगह चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था। लोग खेतों में जान बचाकर भागे को कई लोग अपनों को ढूंढ रहे थे। हालांकि 100 डायल और एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल में भर्ती करा रही थी। हादसे के बाद तीन शव बोगी के नीचे दबे दिख रहे थे। रेस्क्यू टीम बोगी काटकर शवों को निकालने का कार्य कर रही थी। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल, लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमे मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी थी। रायबरेली के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रायबरेली ट्रेन हादसा: आतंकी साजिश के चलते काटी गई थी पटरी [/penci_blockquote]
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह इंजन सहित नौ बोगियां पटरी से उतरने के पीछे आतंकी साजिश मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकी साजिश होने के चलते पहले इंजन पटरी से उतर गया, इसके बाद नौ कोच पटरी से उतर गए। इसकी पुष्टि डीआरएम ने की है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इसकी पुष्टि डीजीपी ओपी सिंह ने की है। इस घटना के पीछे आतंकी साजिश को देखते हुए एटीएस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। एटीएस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। उधर रेलमंत्री पियूष गोयल ने भी आतंकी साजिश की आशंका जताई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ड्रोन से ली गई ट्रेन हादसे की तस्वीरें [/penci_blockquote]
हादसे के बाद घटना स्थल की ड्रोन से तस्वीरें ली गई। ट्रेन हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने काफी तत्परता दिखाई और राहत एवं बचाव कार्य टीम के साथ सहायता की। एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। ट्रेन की बोगियों को फाइनल सर्च करा लिया गया है, बोगियों में या बोगियों के नीचे कोई भी यात्री नहीं है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रोडवेज की बस और स्पेशल ट्रेन से ले जाये गए यात्री[/penci_blockquote]
जो यात्री ट्रेन में सवार थे उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज और प्राइवेट बसों से ऊंचाहार रेलवे स्टेशन तक तक पहुँचाया गया। यहां से स्पेशल ट्रेन के जरिये फ़ौरन यात्रियों के गंतव्य तक भेजा गया। यात्रियों को लखनऊ भी पहुँचाया गया यहाँ से विभिन्न ट्रेनों से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा गया।

इनपुट- देवेश वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

2019 में देश को तय करना होगा कि राम मंदिर चाहिए या बाबरी सम्राज्य – वसीम रिज़वी

UP ORG DESK
5 years ago

लखनऊ – छोटे इमामबाड़े में शुरु हुआ वैक्सिनेशन केंद्र,कोविड-19 के विरुद्ध जो लड़ाई है उसमें जरूरी है कि लोग वैक्सीन लगवाएं- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

Desk
3 years ago

इस दिन कौमी एकता दल बनेगा समाजवादी !

Shashank
8 years ago
Exit mobile version