uttarpradesh.org टीम अयोध्या और फ़ैजाबाद पहुंची और वहां नगर निगम बनाये जाने को लेकर क्या प्रतिक्रिया हैं और वहां इसके पहले क्या हालात रहे, सभी मुदों पर बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की. आइये, आपको अयोध्या और फ़ैजाबाद के इलाकों की जमीनी हकीकत से रूबरू कराते हैं. यहाँ के लोगों ने घाटों पर गन्दगी को लेकर जो कुछ कहा वो आपको सुनाते हैं.

  • योगी सरकार में जताया भरोसा:

    • अयोध्या को नगर निगम का दर्जा दिए जाने से यहाँ के लोग खुश तो जरुर हैं.
    • साथ ही पिछली सरकारों की उदासीनता बयां भी करते हैं.
    • उनका कहना है कि जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव का आयोजन किया और सफाई हुई वो आगे जारी रहेगी.
    • उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ की भगवान में आस्था है और अयोध्या प्रभु राम की नगरी है.
    • यहाँ के आचार्य और महंतों का कहना है कि योगी सरकार अयोध्या की तस्वीर बदल सकती है.
    • अयोध्या को उसकी खोयी हुई पहचान वापस मिल सकती है.
    • इनका कहना है कि पहले बहुत गन्दगी होती थी.
    • लेकिन अब थोड़ी सी सफाई होती दिखाई दे रही है लेकिन अभी काम बहुत करना है. 
    • गन्दगी को लेकर यहाँ के लोगों में नाराजगी भी दिखाई दी है.
    • इन लोगों का कहना है कि अधिकारी इनकी बात भी नहीं सुनते हैं. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें