आगरा जिले में ताज के पूर्वी गेट पर बम की सूचना देने वाले की सिम आइडी फर्जी निकली। (Taj Mahal Agra)

  • पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।

क्या है पूरा घटनाक्रम? (Taj Mahal Agra)

  • मुख्यमंत्री के 26 अक्टूबर के प्रस्तावित दौरे से पहले अराजक तत्व ने सनसनी फैला दी थी।
  • सोमवार रात को नौ बजे 100 नंबर पर फोन करके ताज के पूर्वी गेट पर बम रखा होने की सूचना दे दी।
  • इससे हड़कंप मच गया, अधिकारी और शहर के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
  • डॉग स्क्वॉयड एवं बम निरोधक दस्ते ने ताज के आसपास का पूरा इलाका छान मारा।
  • सूचना देने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।
  • पुलिस ने उसके सिम नंबर की आइडी निकाली, वह ताजगंज के कोटली बगीची निवासी टीटू पुत्र श्यामलाल के नाम से लिया गया था। (Taj Mahal Agra)
  • पुलिस ने पूरी कोटली बगीची को खंगाल मारा लेकिन इस नाम का वहां कोई नहीं मिला।
  • सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया सिम फर्जी नाम-पते की आइडी से खरीदा गया था।
  • सूचना देने वाले का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें