यूपी की ताजनगरी आगरा के नेशनल हाईवे दो पर इन दिनों (Fake transgender) नकली किन्नरों का आतंक देखने को मिल जाएगा। यह नकली किन्नर उन गाड़ियों को निशाना बनाते हैं जो गाड़ी आगरा से बाहर के नंबर की होती हैं। उनमें महिला बैठी हुई होती है, बस फिर क्या यह उस गाड़ी को चारों तरफ से घेर लेते हैं। गाड़ियों में बैठे यात्रियों से यह नकली किन्नर जमकर अभद्रता करते हैं।
मुलायम के दत्तक पुत्र हैं गायत्री: साध्वी निरंजन ज्योति!
करते हैं यात्रियों से अवैध वसूली
- यह नकली किन्नर उनसे अवैध वसूली करते हैं।
- यह वाकिया आपको देखने को मिल जाएगा आगरा नेशनल हाईवे 2 वाटर वर्क्स स्थित यमुना नदी के पुल पर जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
- आगरा थाना एत्माद्दौला इलाके के यमुना के जवाहर पुल वाटर वर्क्स चौराहे पर फ्लाईओवर बनने की वजह से इस पुल पर हर समय जाम लगा रहता है।
सरकारी विभागों ने नहीं बनाये ट्विटर एकाउंट!
- इसी जाम की वजह से इस पुल पर नकली किन्नरों का आतंक देखने को मिल जाएगा।
- जो गाड़ियां आगरा के बाहर से आती हैं उन गाड़ियों को ये नकली किन्नर चारों तरफ से घेर लेते हैं।
- अगर गलती से गाड़ी चलाने वाले ने शीशा खोल दिया और नकली किन्नरों को पैसे नहीं दिए तो यह लोग गाड़ी चलाने वाले से हाथापाई भी कर देते हैं।
सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की आपूर्ति ठप!
वाहन चालक की पकड़ कर पिटाई
- एक किन्नर गाड़ी चलाने वाले को पकड़ता है तो दूसरा गाड़ी के सामने खड़ा हो जाता है।
- यह लोग इन गाड़ियों से अवैध वसूली करते हैं।
- अगर गाड़ी वाला पैसे नहीं देता है तो ये लोग गाड़ी को रोक के खड़े हो जाते हैं।
- जिससे जाम की स्थिति और भी भयानक हो जाती है।
- बाबजूद इसके स्थानीय पुलिस इन्हें पकड़ने में सक्षम नहीं है।
सोलर एनर्जी से चलेगा नगर निगम का जोन-8 कार्यालय!
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- जब इस पूरे मामले की जानकारी आगरा के पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई तो एसपी क्राइम मनोज सोनकर कहा कि टीम गठित कर इन्हें पकड़वाने के आदेश दे दिए गए हैं।
- अब देखने वाली बात यह होगी यह (Fake transgender) फर्जी किन्नर पुलिस की गिरफ्त में कब तक आ पाएंगे यह बड़ा सवाल।
योगी सरकार 100 दिन: 622 हत्या और 790 बलात्कार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.