राजधानी लखनऊ में एक आतंकवादी छिपे होने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने एटीएस की मदद से घेराबंदी की। पुलिस के सर्च ऑपरेशन में मामला फर्जी निकला। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

सूचनाकर्ता की हरदोई में मिली लोकेशन

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मुल्लाखेड़ा में आतंकवादी छिपा है।
  • आतंकी होने की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
  • सुबह करीब 10:00 बजे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोसाईगंज विद्यासागर पाल पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
  • अचानक गांव में पुलिस पहुंचते ही ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई।
  • पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलकर तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला।
  • इसके बात एटीएस की टीम ने भी गांव में तलाशी ली।
  • पुलिस ने सूचनाकर्ता का पता लगाया तो उसकी लोकेशन हरदोई में मिलने की सूचना मिली है।
  • पुलिस की घेराबंदी के घंटों बाद तक गांव के लोग भयभीत रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें