Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दबंगों के डर से घर खाली करने को मजबूर परिवार, पुलिस से नहीं मिल रही मदद

The family forced to vacate the house due to fear of dacoits

The family forced to vacate the house due to fear of dacoits

सहारनपुर के देवबंद इलाके में दबंगों के खौफ से एक परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया है. दबंगों के डर के चलते इस परिवार को अपना ही घर खाली कर के जाना पड़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस हिन्दू परिवार ने घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाकर घर खाली कर दिया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं की जा रही है. 

7 दिन पूर्व गांव में मामूली विवाद में हुई थी  मारपीट :

पीड़ित परिवार की मानें तो पुलिस ने उनका बिलकुल भी सहयोग नहीं किया. बार बार मिलने वाली दबंगों की धमकियों से परेशान होकर परिवार को घर खाली करना पड़ा. इससे पहले इस परिवार के साथ दबंगों ने मार पीट भी की है.  7 दिन पूर्व गांव में मामूली विवाद में मारपीट भी हुई थी.  सूत्रों की मानें तो दबंगों का डर लगातार बना हुआ है और क्षेत्र की पोलिस भी इस मामले में आम जनता की कोई मदद नहीं कर रही है. और दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिवार को घर खाली कर, छोड़ कर जाना पड़ा.

क्षेत्रीय पुलिस ने नहीं करी मदद:

थाना देवबंद क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस की लापरवाही साफ़ देखी जा सकती है. पुलिस की लापरवाही को देखते हुए इस परिवार को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर उस परिवार ने घर खाली भी कर दिया.

सूचना के मुताबिक दबंग लगातार इस परिवार को धमकी दे रहे थे और घर खाली नहीं करने पर परिवार के सदस्यों के साथ साथ मारपीट भी की थी. इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को भी दी थी थी लेकिन इस परिवार का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. रोज रोज की धमकियों से परेशान होकर इस परिवार को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा.

विभागों के विलय के प्रस्ताव पर होगी चर्चा, सीएम योगी ने 4 बजे बुलाई बैठक

संगठन में जिम्मेदारी पर शिवपाल को अखिलेश के आदेश का इंतजार

 

Related posts

मिर्ज़ापुर -अभिनेता और सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया माँ विंध्यवाशिनी का दर्शन पूजन ।

Desk
3 years ago

शाहाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Desk
1 year ago

सीबीएसई एग्जाम के 10th में सेंट जेम्स स्कूल के स्टूडेंट कार्तिकेय मिश्र ने 95.6%अंको से साथ उत्तीर्ण

Desk
3 years ago
Exit mobile version