भले ही उत्तर प्रदेश सरकार गौ रक्षा के तमाम दावे कर रही हो लेकिन ये जमीन पर कम ही दिखाई से रही है। इसकी हकीकत शनिवार को लखीमपुर खीरी में भी देखने को मिली। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के बिलोबी मैदान में एक बजे जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पिछले दिनों गौ रक्षा करते हुए पशु तस्करों को पकड़ने के बाद बरेली जिले में एक दारोगा की गोली मरकर हत्या कर दी गई थी। शहीद दारोगा के परिजनों ने जब मामले की सीबीआई जांच के लिए सीएम को तख्तियां दिखाई और न्याय मांगा तो सीएम ने मंच से कहा इन्हें बाहर निकालो। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने शहीद दारोगा के परिजनों को मैदान से खदेड़कर बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद शहीद परिवार काफी दुखी है।

लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला था पुलिस का जवान

  • बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले 1998 बैच के दारोगा मनोज मिश्रा की पिछले दिनों बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • वह फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव में दबिश देने गए थे।
  • यहां एक बदमाश ने उनपर फायरिंग कर दी थी।
  • इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
  • पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • इस घटना के बाद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एहसान, मैसर और फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
  • फ़िलहाल मृतक के परिजन घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें