उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार तो बनी लेकिन जनता को किसी भी तरह की राहत नही मिली है। दबंगो द्वारा किए जा रहे अत्याचार और बढ़ गए। जिले की मऊरानीपुर तहसील के धवाकर गाँव का एक परिवार पिछले कई महीनों से न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है कभी सीओ मऊरानीपुर के पास तो कभी एसएसपी झाँसी के पास। अंत मे थक हार कर परिवार ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार और महिला आयोग की शरण ली है।

ये है पूरा मामला :

पूरा मामला 12 जून 2018 की सुबह 9 बजे का है, जब प्रार्थिया सीमा घर पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ अकेली थी। तभी गाँव के दबंग जबरजस्ती इसके घर मे घुस आये और उसके पति प्रदीप कुमार के बारे में पूछने लगे। जब उसने कहा कि मुझे मालूम नही तो जाती सूचक शब्द बोलते हुए धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और भद्दी भद्दी हरकते करने लगे। शोर मचाने पर छोटे छोटे बच्चे भी रोने लगे उन्हें भी हाथ पकड़कर अलग फेक दिया। पड़ोसियों ओर पति के आने पर दबंगो ने उन्हें भी पीटा और धमकाते हुय भाग गया।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=RbcyIblW0d4″ controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सीओ पर कार्यवाही न करने के आरोप

ये मऊरानीपुर कोतवाली का पहला मामला नही नही इससे पहले भी दो मामले पिटाई के हो चुके है जिनमें हरकुवर पत्नी कमलेश और इमरत पत्नी सुरेश सोनकर के प्रकरण है जिन्हें न्याय नही मिला।

इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या कंचन जायसवाल ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसे ही 3 मामले मऊरानीपुर क्षेत्र के आए है जिनको लेकर हम आज एसएसपी झाँसी विनोद कुमार सिंह से मिलकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही के लिए कहेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें