131 वर्षो से बनारस में लक्‍खी मेला के रूप में पहचान बना चुकी प्रसिद्ध नक्‍कटैया पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जिस पर आयोजन करने वाली समिति ने देश के प्रधानमंत्री व बनारस के सांसद नरेन्‍द्र मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने लगाई मदद की गुहार
  • वाराणसी के चेतगंज की प्रसिद्ध नक्‍कटैया पर मंडराने लगे है आर्थिक संकट.
  • आयोजन समिति ने पीएम मोदी व सीएम योगी से मदद की गुहार.
  • पत्रकार वार्ता के दौरान श्री चेतगंज रामलीला समिति के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया.
  • समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता बच्चू ने बताया विश्व विख्यात नक्कैटया आगामी 27 अक्टूबर को होनी है।
  • मेले में करीब दस लाख लोगों की भीड़ पूर्वांचल से विभिन्न जिलों से आती है
  • होने वाले मेले का मुख्य मार्ग चेतगंज चौराहे-लहुराबीर और वंदना हॉस्टल-बागबरियार सिंह तक की सड़क कई-कई स्थानों पर टूटी है.
  • जिसे सड़क को दुरुस्त कराया जाए और मेला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, जल संस्थान की तरफ से पानी का टैंकर एवं दस जेनरेटर की व्यवस्था की मांग भी शासन और प्रशासन से की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें