उत्तर प्रदेश पुलिस में बेहतर काम करके अपना योगदान देने वाले कई पुलिसकर्मी शनिवार को सेवानिवृत हो गए। इन सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की विभाग में सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान इन वर्दीधारियों की आंखे नम हो गईं। प्रदेश के वरिष्ठतम इंस्पेक्टर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विमल कुमार सरकार शनिवार को सेवानिवृत हो गए। वह वर्तमान में एडीजे रेलवे के दफ्तर में सीआईए इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। 38 साल की सेवा के बाद वह पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। वहीं यूपी के चंदौली पुलिस से सेवानिवृत्त हुए 10 पुलिसकर्मी व एक फॉलोवर को एसपी दीपिका तिवारी ने अंग वस्त्र और भागवत गीता/कुरान भेंट किया। एसपी ने पुलिसकर्मियों के उज्वल भविष्य की कामना की वहीं साथियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कौन हैं विमल कुमार सरकार?
- विमल कुमार सरकार का जन्म 6 दिसंबर 1956 को कस्बा बसारतपुर गोरखपुर में हुआ था।
- सरकार के पिता का नाम एसयू सरकार एवं माता का नाम स्व. एम सरकार है।
- विमल की प्रारंभिक शिक्षा जनपद आगरा से प्रारंभ हुई जहां सरकार के पिता सरकारी सेवा में थे।
- सरकार अपने बचपन में खेलों में बहुत रुचि रखते थे।
- उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा 1972 में राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती से एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 1975 में यहीं से पास की।
- उन्होंने स्नातक की शिक्षा 1977 को किसान डिग्री कॉलेज से प्राप्त की थी।
- वह वर्ष 78-79 में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए।
- 1980 में सरकार का विवाह सुषमा सरकार से हुआ।
- जिनके 2 पुत्र हुए इनमे बड़ा बेटा डॉ.विकास कुमार सरकार एवं छोटा विशांत कुमार सरकार है।
- विकास सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में बतौर प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है।
- छोटा विशांत एशियन पेंट कंपनी में बतौर सीनियर सेल्स ऑफिसर नियुक्त है।
- 2013 में सरकार निरीक्षक के पद पर प्रमोट हुए।
- विमल द्वारा अपनी सेवा के काल में जिला गोंडा, बहराइच, उन्नाव, लखीमपुर, लखनऊ, फैजाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर में नियुक्त रहे।
- विमल ने अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण पुलिस थानों पर लगभग 25 वर्षों तक महत्वपूर्ण थाना पर बतौर थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्य किये।
- उन्होंने मातहत एवं उच्चाधिकारियों की जनता के साथ एक कुशल व्यावसायिक एवं निष्ठापूर्वक अधिकारी के रुप में अपनी कार्य प्रगति को बनाए रखा।
- 2013 में जीआरपी में आगमन के बाद प्रभारी निरीक्षक सीतापुर, प्रभारी निरीक्षक रायबरेली, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल, प्रभारी सीआईए शाखा, जीआरपी मुख्यालय लखनऊ में नियुक्ति के दौरान सराहनीय कार्य करते हुए अपनी सेवा को अंतिम रुप प्रदान किया है।
- जो विभाग के लिए एक सराहनीय कार्य है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.