मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है। वह यहां गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे हुए हैं। जहां पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है। इस बीच गोरखनाथ मंदिर के बाहर भारी संख्या में फरियादी भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जमे हुए हैं। वहीं गोरखनाथ मंदिर के गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे एक किसान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया।

किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास

  • गोरखनाथ मंदिर में सीएम आदित्यनाथ के आने की खबर पर एक किसान यहां पहुंचा था।
  • बलिया का राजकुमार काफी देर से गोरखनाथ मंदिर के गेट पर सीएम से मिलने का प्रयास कर रहा था।
  • लेकिन जब उसने सीएम ने मिलने नहीं दिया गया, तो वह बेहद बेचैन हो गया।
  • इसके बाद उसने मिट्टी का तेल सिर से उड़ेल कर खुद को आग लगाने का प्रयास किया।
  • हालांकि इससे पहले ही आसपास मौजूद पुलिस वालों ने उसे रोक लिया।
  • पीड़ित किसान के मुताबिक उस पर बैंक का काफी कर्ज है।
  • वह बैंक कर्ज देने में असमर्थ है, जिसे माफ़ कराने की फरियाद करने सीएम आदित्यनाथ के पास आया था।
  • लेकिन सीएम तक न पहुच पाने के कारण उसने यह कदम उठाया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें