जब से राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब से अमेठी मे उनके लिए और मुसीबत यह बनता जा रहा कि, अमेठी के ही लोग अब कांग्रेस पार्टी को अमेठी से मुक्त कराना चाहते हैं, क्योंकि किसानों का कहना है कि, राहुल गाँधी सिर्फ अमेठी के किसानों की जमीन हड़पना ही जानते हैं। इस लिए बुधवार को गौरीगंज के सम्राट साइकिल फैक्ट्री के गेट पर किसानों ने जमीन वापसी की मांग लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला, वही किसानों ने अर्चना सिंह की अगुवाई में जम कर विरोध प्रदर्शन किया और विरोधी नारे लगाये।
राहुल गांधी शर्म करो किसानों की जमीन वापस करो:
-
- अमेठी में किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
- हो भी क्यों ना क्योंकि इन लोगों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा छला गया है।
- आपको बता दे कि, सन 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आह्वान पर लल्लन पाठक सहित कई अन्य परिवारों ने अपनी सौ बीघा जमीन यूपीएसआईडीसी को दी थी।
- इसी जमीन पर अमेठी के कौहार में सम्राट साइकिल फैक्ट्री लगाने के ली गई थी।
192 परिवार भुखमरी की कगार पर:
- सरकारी वायदे के मुताबिक ललन पाठक को 5 हजार रुपये प्रति बीघा मुआवजा और सम्राट साइकिल फैक्ट्री में नौकरी भी मिल गई।
- लेकिन 2 साल बाद कंपनी बंद हो गई और नौकरी भी चली गई।
- तब से यहाँ के लोग बेरोजगार हो गये है और उनका जीवन यापन बड़ी मुश्किल से हो रहा है ।
- लल्लन पाठक के मुताबिक, जिन 192 परिवारों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी वो आज भुखमरी की कगार पर हैं,
- इसी बात को लेकर आज यहाँ के सैकड़ो की संख्या मे किसानों ने राहुल गाँधी और प्रियंका सोनिया गाँधी के भी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
- किसानों की माँगें हैं कि, अगर उनकी जमीन वापस नही की गई तो तो वो कुछ भी करने को तैयार हो जायें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Org Desk
Author of uttarpradesh.org. न्यूज़ पोर्टल. सबकी बात समय के साथ. हर खबर आपको सबसे पहले पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी. राजनीति से लेकर रंगमंच तक की हलचल का हर अपडेट