Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन

Farmers protest against demand for sugarcane payment

Farmers protest against demand for sugarcane payment

मेरठ में किसान बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने प्रदर्शन का आज 13वां दिन हैं. वहीं किसानों के हक के लिए महिला अधिवक्ता उर्वशी चौधरी भी भूख हड़ताल पर बैठ गयी हैं. बहरहाल अभी तक प्रशासन ने इन किसानों की सुध नहीं ली हैं.

13 दिन से किसान धरने पर: 

प्रदेश सरकार ने किसानों को बकाया गन्ने का भुगतान बडे पैमाने पर किया, बावजूद इसके अभी भी कई गन्ना किसान भुगतान के लिए भटक रहे है. बकाया गन्ने का भुगतान ना होने से परेशान किसान पिछले काफी दिनों से कमिश्नरी पार्क पर धरने पर बैठे है.
किसानों के प्रदर्शन को आज 13 दिन होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं हैं.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZlGNuGZdGRE” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/11.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
पिछले 13 दिनों से किसान धरने पर हैं. आज सैकड़ो की संख्या में किसानों ने पंचायत में हिस्सा लिया और आगे की रणनीति बनाई।
बता दें कि किसानों के आंदोलन को अब वकीलों का भी समर्थन मिल रहा है. वहीं महिला अधिवक्ता उर्वशी चौधरी भी 2 मई से भूख हड़ताल पर है.

महिला अधिवक्ता उर्वशी चौधरी भी भूख हड़ताल पर:

देर रात्रि उर्वशी की तबियत बिगड़ने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे. उनको काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नही मानी, जिसके बाद एसीएम सिविल लाइन ने उनसे लिखित में लिया कि तबियत बिगड़ने पर वो खुद ज़िम्मेदार होंगी ।
गौरतलब हैं कि हाल ही में गन्ना किसान योजना समिति की बैठक लेने आये प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से भी मिले थे, लेकिन उसके बाद भी कोई हल नही निकला।
फिलहाल कमिश्नरी पार्क में सैकड़ो किसान एकत्र हैं और मांगो को लेकर पंचायत कर रहे हैं । देखना होगा कि प्रशासन इन किसानों की कब सुध लेता है.

मूर्तियां लगाने से नहीं मिलता रोजगार और विकास: राजभर

CM ने फतेहपुर और गोंडा के DM सहित कई अधिकारियों को किया बर्खास्त

Related posts

लखनऊ- बिजली कर्मचारी बनाएंगे अपना ट्विटर अकाउंट.

kumar Rahul
7 years ago

कल हुई आठ वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला। पुलिस ने मामले का किया खुलासा। क्राइम पेट्रोल सीरियल देखने के बाद छात्रा ने लगाई थी फाँसी। क्राइम पेट्रोल सीरियल देखने के बाद मासूम बच्चे हुए थे गुमराह। खेल खेल में मासूम छात्रा ने लगाई थी फांसी। दोस्तों के साथ मिलकर देखा था क्राइम पेट्रोल। दोस्तों से पूछताछ के बाद हुआ मामले का खुलासा। क्राइम पेट्रोल में दिखाया गया था फांसी लगाने का सीरियल। सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवीकरीम का था मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जानें क्यों जिले में 2707 अपात्रों से किसान सम्मान निधि की रिकवरी का नोटिस हुआ जारी।

Desk
3 years ago
Exit mobile version