एक बोरी खाद के लिए दिन भर लाइन में लगते किसान

हरदोई।एक बोरी खाद के लिए दिन भर लाइन में लगते किसान
-एक बोरी खाद के लिए पूरे दिन होती रहती मारामारी
-बिना खाद बैरंग वापस लौट जाते है जरूरतमंद किसान

-जिला कृषि अधिकारी का दावा 14 हजार मीट्रिक टन खाद का हुआ वितरण
-1 लाख 27 हजार 650 किसानों को दी जा चुकी है खाद
-कहा शीघ्र ही पारादीप उड़ीसा से 1 रैक इफको और एक पीपीएल की आ रही है
-खाद सेंटरों पर किसानों की लंबी लाइन और धक्का मुक्की व्यवस्था की खोल रही पोल

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें