गायों को छुड़वाने पर पुलिस व किसानों से झड़प के बाद किसानों का धरना
पुलिस व किसानों से झड़प के बाद किसानों का धरना
बेनीगंज कोतवाली इलाके के अल्लीपुर गाँव का मामला
नेताओं का बेनीगंज कोतवाल पर गायों को छुड़वाने का आरोप
किसान नेता पुनीत मिश्रा ने किया धरने के ऐलान
मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद
हरदोई के बेनीगंज कोतवाली इलाके के अल्लीपुर गाँव के पास गायों को लेकर किसानों व बेनीगंज पुलिस में हुई झड़प के बाद किसान नेताओं ने बेनीगंज कोतवाल पर गायों को छुड़वाने का आरोप लगाया है।इसको लेकर किसान नेता पुनीत मिश्रा ने धरने के ऐलान किया जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद है।
Report – Manoj