Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आलू का सही भाव ना मिलने से किसानों के हाथ खाली

Farmers upset with poor potato prices

Farmers upset with poor potato prices

फर्रुखाबाद में आलू का सही भाव नही मिलने पर किसानों के हाथ खाली है, किसानों को आलू की लागत निकालने के भी लाले पड़ गये है. ऐसे में फर्रुखाबाद के किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है, यह समस्या सिर्फ इस साल की नही हर साल किसानों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है, किसानों का आलू ना बिकने से किसान परेशान है.

फर्रुखाबाद में आलू किसानों को दगा दे गया…

फर्रुखाबाद में आलू किसानों को दगा दे गया है, भाव न मिलने से आलू का भाव सुर्ख नहीं हो पा रहा है. ऐसे में किसान आलू बेचने के बाद भी खाली हाथ है, लागत निकालने में भी लाले पड़ रहे हैं. इन हालातों में किसान कर्ज के बोझ तले दबने की ओर बढ़ रहा है.हर साल किसी न किसी तरीके आलू किसानों के न तो आलू बिक रहे है और न ही सीड, कोल्ड स्टोरेज से किसान अपना आलू नही उठा रहे है.जिस कारण कोल्ड मालिक की किसानों को मार पड़ती ही है. इस बार भी आलू ना बिकने से किसान परेशान है.

लागत भी नही निकाल पा रहे किसान

नोटबंदी के बाद से अपने जिले में किसानों ने बड़ी ही उम्मीद के साथ आलू की खेती करीब 15 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि पर की. अब जब फसल तैयार हुई और मंडी में पहुंची तो भाव 400 से 500 रुपए के ईद गिर्द घूम रहा है. जबकि खेत में आलू एक बीघा में 10 से 12 कुंतल ही निकल पा रहा है.एक बीघा आलू किसान को तैयार करने में एक बोरी डीएपी 1100 रुपए, पोटाश, जायम सल्फर 250 रुपए, यूरिया आधी बोरी 150, कीटनाशक दवाई 100 रुपए, जुताई व गड़ाई करीब 600 रुपए और खुदाई 700 रुपए प्रति बीघा हुई थी.

अगर सरकार कुछ ध्यान दे तो हालात सुधर सकते है…

मंडी पहुंचने में एक ट्राली पर करीब 300 रुपए कुंतल का खर्चा आ रहा है, इस हिसाब से आलू किसान पूरी तरह से घाटे में हैं. किसानों का कहना है कि खेत में आलू करने के लिए एक बीघा में सात बोरा बीज डाला जिस पर दो हजार से अधिक का खर्चा आया. पांच सौ रुपए की सिंचाई भी की, इस पर भी भाव नहीं मिल रहा है.खेत में आलू तैयार करने पर करीब 6500 रुपए की प्रति बीघा लागत आ रही है. किसानों का कहना है कि सरकार कुछ ध्यान दे तभी हालात सुधरेंगें.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- पुलिस को काम करने की पूरी आजादी: सीएम योगी

Related posts

बजट: 55 हजार 781 करोड़ 96 लाख रुपये की नई योजनाएं

Divyang Dixit
7 years ago

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीख पक्की, नामांकन 26 सितम्बर को

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

कैबिनेट बैठक में मिल सकता है शाहजहांपुर को नगरनिगम का दर्जा

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version