किसान का शहीदों के प्रति जज्बा, किसान निधि में मिले पैसे शहीद परिवारों को भेजेगा किसान

शाहजहांपुर।  एक तरफ जहाँ किसान के हित में कोई भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठती। जिसके चलते प्रदेश ही नही देश के किसानों के हालत बद से बदत्तर हो चुके है। वही एक ऐसी सहानुभूति सामने आई है जिसमे शाहजहांपुर के  एक किसान ने प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि में आये रुपयों को देश के लिए शहीद हुए परिवारों को देने का एलान किया है। जीहाँ आपने सही  सुना जनपद शाहजहांपुर के जैतीपुर के रहने वाले किसान ओमपाल सिंह ने एलान किया है। कि उन्हें प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि से जो धन राशी मिली है। वह उस राशी को देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को भेंट करेंगे।

  • किसान का शहीदों के प्रति जज्बा ।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा शहीद परिवारों को भेजेगा किसान।
  • किसान के खाते में आई है 2000 की पहली किस्त।
  • प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ।
  • थाना जैतीपुर क्षेत्र का रहने वाला है किसान ओमपाल सिंह।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें