फर्रुखाबाद में एक बार फिर वकीलों की दंबगई सामने आयी। आरोपी को गिरफतार करने गए दारोगा द्वारा अधिवक्ता की कार रोके जाने को लेकर वाद विवाद हो गया और जब तक दारोगा कोई एक्शन  ले पाता तब तक अधिवक्ता आरोपी को लेकर मौके से फरार हो गए। लेकिन इस दौरान हुयी घटना का पूरा वीडियो वायरल हो गया।

अधिवक्ता के साथियों ने भी की दारोगा से बदतमीजी

  • बीबीगंज चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि छेडछाड का आरोपी अपने अधिवक्ता से मिलकर जा रहा है।
  • सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ने बिना देर किए मौके पर पहुंच गए।
  • जब वहां पहुंचकर चौकी इंचार्ज ने अधिवक्ता की कार को रोका तो अधिवक्ता ने बवाल शुरू कर दिया।
  • दारोगा ने बताया कि उसने कार रोककर आरोपी को बाहर आने को कहा।
  • इस पर कार में बैठे अधिवक्ता ने नाराजगी जतायी ओर आरोपी को बाहर निकलने नहीं दिया।
  • अधिवक्ता का कहना था कि उनका मुवक्किल कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दे चुका है
  • फिर अधिवक्ता ने दारोगा से धमकी भरे अंदाज में कहा कि अभी उनका मुवक्किल उनके साथ है।
  • आप इस दौरान मेरे मुवक्किल को  गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं।
  • मामला बढता गया और नोंकझोंक के बीच अधिवक्ता ने अपने साथियों को भी बुला लिया।
  • अन्य अधिवक्ताओं के आने के बाद चौकी इंचार्ज खुद ही बैकफुट पर आ गए।
  • मौके की नजाकत को समझते हुए उन्होंने फतेहगढ पुलिस को सूचना दी।
  • इस दौरान मौके पर कोतवाली की फोर्स भी पहुंच गयी।
  • चौकी इंचार्ज लेकिन जब तक वापस पहुंचता तब तक कार सवार अधिवक्ता आरोपी को लेकर मौके से फरार हो गया।
  • फतेहगढ कोतवाल का कहना है कि चौकी इंचार्ज अधिवक्ता को पहचानते नहीं थे।
  • यही  वजह थी कि दोनों के बीच वाद विवाद हो गया।
  • साथ ही यह भी बताया कि जब तक वह मौके पर पहुंच सभी लोग वहां से जा चुके थे।
  • मौके पर उन्हें न तो अधिवक्ता और न ही आरोपी मिला ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें