Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फैशन डिज़ाइनर शिप्रा मलिक को गुडगाँव में झज्जर रोड पर एक गांव से बरामद किया गया!

Shipra Malik recovered

29 फरवरी को सूबे के नोएडा क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई फैशन डिज़ाइनर शिप्रा मलिक को बरामद कर लिया गया है। उन्हें गुडगाँव के झज्जर रोड के एक गाँव में पाया गया। गौरतलब है की शिप्रा 29 फरवरी की रात से गायब हैं, उनकी कार सेक्टर 29 पर संदिग्ध हालत में पाई गयी थी। तभी से पुलिस उनके अचानक गायब होने के सूत्र तलाश रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को उनके बैंक की फुटेज से सुराग मिला। हालाँकि अपरहण की अटकलें लगायी जा रही थी, पर किसी भी तरह की फिरौती के लिए कोई कॉल नही आया था।

डीआईजी करेंगी प्रेस कांफ्रेंस:

शिप्रा मलिक को पुलिस ने ढूंढ लिया है। डीआईजी लक्ष्मी सिंह शिप्रा से पूछताछ कर रहे हैं। पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस द्वारा दी जाएगी। पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें:

ताज़ा अपडेट:

2 बजे रात: गुडगाँव के झज्झर गाँव के पास से अकेले बरामद हुई शिप्रा मलिक

10:00 बजे सुबह: DIG लक्ष्मी सिंह लगातार कर रही हैं पूछताछ, इस समय नॉएडा में हैं शिप्रा मलिक

10:15 बजे सुबह: पुलिस 12:30 बजे करेगी प्रेस कांफ्रेंस

10:50 बजे सुबह: शिप्रा मलिक का भाई शिवांग हुआ गिरफ्तार, गुत्थी जल्द सुलझ सकती है

11:05 बजे सुबह: IG ने दिया बयान, कहा शिप्रा मलिक मामले पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है

11:20 बजे सुबह: फैशन डिजाइनर शिप्रा को स्कोर्पियो सवार ने गुड़गांव फर्रूखनगर थाने में सुल्तानपुर गांव में छोड़ा था

12:00 बजे सुबह: प्रारम्भिक जांच में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शिप्रा मालिक मामला अपहरण का नहीं था, पुलिस जल्द ही करेगी प्रेस कांफ्रेंस।

पांच दिन पहले गायब हुई फैशन डिज़ाइनर मामले में पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के बाद कई रहस्यों से पर्दा उठा चुका है, पुलिस ने बताया की शिप्रा अपनी मर्ज़ी से घर छोड़कर गयी थी, वह फॅमिली प्रॉब्लम से परेशान होकर घर से चली गयी थी। क्राइम पेट्रोल देखकर उन्हें घर से भागने का आईडिया मिला था। शिप्रा के मुताबिक वो राजस्थान के एक आश्रम में थी, जिसका वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा किया जा रहा है। शिप्रा ने बताया की, 29 फरवरी को उन्होंने बॉटेनि‍कल गार्डन के पास अपनी गाड़ी खड़ी की और वहां से धौलाकुआं की बस पकड़ ली। टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर उन्होंने घर छोड़ा था।पुलि‍स को गुमराह करने के लि‍ए उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कि‍या था और अगवा होने की झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस ने बताया की शुरु में तनेजा फैमिली के साथ भी डिस्प्यूट सामने आया था। हालाँकि अभी इस मामले में पति का हाथ होना नहीं पाया गया है।

शिप्रा ने यह भी कहा कि, “उनका वापस आने का इरादा नहीं था। टीवी पर खबरें और बच्चे का चेहरा देखकर वापस आई हूं।”

Related posts

गोरखपुर: रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना से 3 घंटे हड़कम्प

UPORG Desk 5
5 years ago

चार दिन में दो बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

Desk
3 years ago

प्रतापगढ़: मरीजों को फल वितरित कर मनाया पीएम का जन्मदिन

Short News
6 years ago
Exit mobile version