उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में खखरेरू थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने प्रेमी की जान जाने के बाद खुद को फांसी लगा ली. ये मामला बैरी गांव का है जहाँ पर मोबाइल मिलने के बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को मौत को घाट उतार दिया. बाद में प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर साथ जीने मरने की कसम पूरी करते हुए अपनी जान दे  दी. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने दी जान:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खखरेडू थाना क्षेत्र के बैरी गांव में 20 वर्षीय राजकुमार सोनकर का सावित्री के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक दूसरे के साथ शादी का सपना संजोए हुए थे.
प्रेमी युगल परिजनों की नजर से बचकर दोनों आपस में मिलते रहते थे.
अभी चंद दिनों पूर्वी प्रेमी ने प्रेमिका से बातचीत करने के उद्देश्य से उसे एक नया मोबाइल खरीद कर दिया था.
रविवार की देर रात जब प्रेमिका अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी.
तभी उसके भाई ने मोबाइल पर उसको बात करते देखा तो उसमें मोबाइल की जानकारी हासिल की.
इसके बाद प्रेमी राजकुमार को जम कर हड़का दिया गया. प्रेमी की मौत की खबर सुनने के बाद प्रेमिका ने घर पर फांसी लगा के अपनी जान दे दी.

लड़की के भाई पर लगा हत्या का आरोप: 

देर रात में ही प्रेमी की मौत हो जाने के बाद लड़के के परिजनों ने भाई सहित 5 लोगों को नामजद करते हुए पुत्र की हत्या किए जाने की तहरीर थाने में दी.
उधर प्रेमी की मौत की खबर सुनने के बाद जब घर पर कोई नही था तब प्रेमिका ने भी फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी.
 इसकी जानकारी जब जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर मिली लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.
और दी गई तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

Photos: लखनऊ के डालीगंज में 60 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग हुई जमींदोज

Photos: CM योगी पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यक्रम में हुए शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें