युवक की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर पिता ने दी तहरीर

दो थानों का चक्कर लगा रही पीड़ित द्वारा की गई शिकायत

अयोध्या।

जनपद में बीते दिनो हुई एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना खंडासा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना खंडासा पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के पिता रामचंद्र मौर्य पुत्र स्वर्गीय राजा राम मौर्य निवासी सरायधनेठी पोस्ट अंजरौली थाना कुमारगंज का आरोप है कि बीते 27 जून को मेरे बड़े बेटे अजय कुमार मौर्य के मोबाइल पर थाना खंडासा क्षेत्र के रहने वाले मदनलाल यादव के मोबाइल पर बात हुई और उसी दिन मेरे मोबाइल पर फोन आया कि अजय कुमार मौर्य की हालात काफी नाजुक है, आकर ले जाओ। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने कहा कि जब हम उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे तो मेरे पुत्र अजय कुमार मौर्य के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कट दिया। उन्होंने बताया कि जब वह अपने मृतक बेटे अजय कुमार मौर्य के शव को घर लेकर आये तो उसका चेहरा काला पड़ गया, परिजनों ने आनन फानन में मृतक का अंतिम संस्कार दिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे और कुछ देर बाद थाना खंडासा के मितौरा पूरे विजुलियाडीह
से उनके ही मोबाइ नम्बर से किसी मदन लाल नामक व्यक्ति का फोन आया कि अजय की तबेयत ठीक नही इन्हें आकर ले जायो। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका जाहिर की है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाये। बताते चले कि मृतक की पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र है जो अब भी अपने पिता का इंतजार कर रहे है।

Report -Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें