उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आयी है। यहाँ एक सनकी किस्म के बेरहम बाप ने अपनी झूठी शान के खातिर प्रेमी से बात करने पर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस निर्दयी बाप ने हत्या की घटना को छिपाने के लिए बेटी के शव को फांसी पर लटका दिया और मौके से फरार हो गया। बेटी को फंदे से लटका देख घर के अन्य सदस्यों की चीख निकल गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और नजारा देख सन्न रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लड़की के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, मामला बिवांर थाना क्षेत्र के टिहर गांव का है। गांव में शियाराम नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि शियाराम खेती किसानी करके अपने परिवार का पेट पालता है। सोमवार की शाम को शियाराम की पुत्री प्रीति उर्फ़ प्रियंका (18) फोन पर किसी यूवक से बात कर रही थी। ये देख शियाराम ने अपना आपा खो दिया और प्रीति के सिर पर बबूल का डंडा मारकर उसे गिरा दिया। सिर पर प्रहार होते ही प्रीति बेहोश होकर गिर गई तो बेरहम बाप ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने प्रियंका के गले को रस्सी से कसकर फांसी पर लटका दिया और फरार हो गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि प्रीति किसी बाहर के लड़के से फोन पर बात करती थी। पूछताछ में पता चला है कि वह युवक के प्रेम करती थी। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं परिवार के लोगों में भी दहशत व्याप्त है।

ये भी पढ़ें-

CBI के डिप्टी एसपी पर ऑफिस स्टाफ की महिला ने दर्ज कराई छेड़छाड़ की FIR

लखनऊ विकास प्राधिकरण के गेट पर किसान ने किया खुदकुशी करने का प्रयास

प्रतापगढ़ में युवती से गैंगरेप के बाद हत्या: शासन ने एसपी को किया निलंबित

संभल गैंगरेप हत्याकांड: सीएम योगी ने एसपी आर एम भारद्वाज को किया निलंबित

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वॉल्वो बस ने ट्रक में मारी टक्कर, कई घायल

मायावती ने जयप्रकाश सिंह को बसपा से हटाया, कांग्रेस पर गलत बयानबाजी का आरोप

50 हजार रुपये देकर मिलती है मलाईदार पोस्टिंग, इंस्पेक्टर की WhatsApp चैट वायरल

सीएम साहब! इन हालातों में रहकर जनता की सुरक्षा करती है हमारी पुलिस

ऑक्सीजन के अभाव में 4 घंटे तड़पती रही बच्ची, 21 घंटे बाद मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें