यूपी में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल है कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों को भी पुलिस की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है.

मामला सुल्तानपुर का है जहाँ जवान चंद्रशेखर सिंह और शैलेन्द्र सिंह का परिवार पुलिस की ज्यादती का शिकार हो रहा है. थाना धंमौर के दादूपुर इलाके के रहने वाले दोनों जवानों के परिवार को पुलिस तंग कर रही है. यही नहीं जमीन विवाद की शिकायत लेकर थाने पहुँचने पर पुलिस ने जवानों के पिता को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. एक रात थाने में रखने के बाद पुलिस ने अगले दिन सुबह पिता को छोड़ा था.

मामला सीतापुर का है जहाँ जवान चंद्रशेखर सिंह और शैलेन्द्र सिंह का परिवार पुलिस की ज्यादती का शिकार हो रहा है.

पुलिस करती है परेशान:

  • तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस दबंगों की वकालत करती दिखाई दे रही है.
  • जवानों का कहना है कि वो लोग अपनी जमीन पर निर्माण का काम कर रहे हैं.
  • लेकिन कुछ दबंगों ने अपने रसूख का फायदा उठाकर इसे रोक दिया.
  • वहीँ पुलिस को बुलाकर डराने धमकाने का काम भी बार-बार करते रहे हैं.
  • आज दोनों जवान अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे.
  • वहां उन्होंने डीएम को अपनी समस्या सुनाई और एक एप्लीकेशन दिया.
  • उन्होंने अपने पिता पर दबंगों द्वारा ज्यादती की बात भी कही है.

जवान शैलेन्द्र सिंह और चन्द्रशेखर सिंह सेना में हैं. वर्तमान में इनकी तैनाती कश्मीर में है. जब भी ये लोग गाँव आते हैं, दबंद इन्हें परेशान करते हैं. न्याय की उम्मीद में ये जवान अभी दर-दर भटकने को मजबूर है

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें