प्रयागराज में मुठभेड़ में ढेर वकील पांडे के पिता का कहना-बेटे को जबरन मारा,किसी मामले में वारंट नही था ।

प्रयागराज में एसटीएफ ने भदोही जनपद के रहने वाले वकील पांडे को मुठभेड़ में ढेर किया है वकील पांडे के पिता का कहना है कि उनके बेटे को जबरन मारा गया है उनका कहना है कि जो भी मामले उस पर दर्ज थे उन मामलों में वह जमानत पर था उनका दावा है कि उसके खिलाफ कोई वारंट नही था।

प्रयागराज जनपद में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में भदोही जनपद के गोपीगंज के रहने वाले वकील पांडे को ढेर किया है बताया जाता है कि वह उस पर कई जनपदों में मुकदमे दर्ज थे। अपराधी वकील पांडे पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था इस पूरे मामले में वकील पांडे के पिता सहसराम पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को जबरन गलत तरीके से मारा गया है उन्होंने कहा किसी मामले में वारंट नही था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें