रिश्तों को तार-तार करते हुए एक कलयुगी पिता ने रात भर मासूम बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। मामले की शिकायत लेकर पीड़िता चिनहट कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया गया। बाद में सीओ गोमतीनगर की फटकार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाप की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई तो पुलिस ने भगाया
- जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के रामसनेही घाट की रहने वाली 17 वर्षीय कल्पना (नाम परिवर्तित) अपने पिता ननकू के साथ चिनहट इलाके में झोपड़पट्टी में रहकर घरों में काम करती है।
- वह कक्षा 8 तक की पढ़ाई करने के बाद लखनऊ आ गई थी।
- शुक्रवार सुबह चिनहट कोतवाली पहुंची पीड़िता ने बताया कि गुरुवार रात पिता ने शराब के नशे में उसके साथ रातभर जबरन रेप किया।
- उसने विरोध करना चाहा तो पिता ने धमका दिया और फिर रात भर उसकी अश्मत लूटता रहा।
- सुबह होते ही कलयुगी पिता घर से फरार हो गया।
- पीड़िता ने इसकी शिकायत की तो चिनहट कोतवाल ने उसे भगा दिया और कहा मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है।
- पीड़िता जिन घरों में काम करती है उनकी मदद ली तो उसकी बात सीओ गोमतीनगर से हुई।
- सीओ के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने इंस्पेक्टर को फटकार लगाई तब चिनहट पुलिस ने मामला दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।
- इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पहले चाचा के धमकाकर किया था रेप
- पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2016 में उसके सगे चाचा ने उसे डरा धमकाकर रेप किया था।
- इसके बाद उसने रामसनेहीघाट में मामला दर्ज कराया था।
- इस मामले में आरोपी चाचा फ़िलहाल जेल में बंद है।
- इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया फिलहाल यह मामला जांच पर आधारित है।
- वर्ष 2016 में जिस चाचा पर पीड़िता ने रेप का मामला दर्ज कराया था।
- उसी चाचा की बेटी ने वर्ष 2014 में पीड़िता के पिता और मां पर अपहरण कर रेप का मामला भी दर्ज कराया था।
- इस मामले में पीड़िता का पिता फरार था और उसकी मां अभी तक जेल में है।
- मां के जेल जाने के बाद से पीड़िता अपने पिता के साथ विशाल खंड इलाके में रह रही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chinahat police station
#chinhat me rape
#chinhat police station lucknow
#CO Gomtisagar
#father raped by daughter
#FIR
#lawsuit
#lodging case
#pita ne beti se kiya balatkar
#rap from teenager
#Rape in Chinahat
#rape in chinhat lucknow
#rape victim
#एफआईआर
#किशोरी से रेप
#केस दर्ज
#चिनहट थाना
#चिनहट में रेप
#पिता ने किया बेटी से बलात्कार
#बलात्कार पीड़िता
#मुकदमा
#सीओ गोमतीनगर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.