बेटी की डोली उठने से पहले , घर से निकला पिता का जनाजा

 

सुलतानपुर ।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मंगलवार को एक दुःखद घटना घट गई। सांस की बीमारी के चलते एक पिता की बेटी के हाथ पीले करने से पहले वेंटिलेटर न मिलने से अस्पताल में मौत हो गई। असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है। मिली जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर निवासी एक व्यक्ति की तबियत सोमवार की शाम अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन पीड़ित को जिला अस्पताल ले गए। जहां मीडिया कर्मी व जनप्रतिनिधि के काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित को देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सका। अभी इलाज चल ही रहा था कि एकाएक पीड़ित की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी लेकिन वह मुहैया नही हो सका। आखिरकार मंगलवार की भोर एक पिता की बेटी के हाथ पीले करने से पहले मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी बेटी का मंगलवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था। आगामी सात मई को दरवाजे पर बेटी की बारात आनी है। जिसकी परिवार के लोगों के साथ पिता भी हंसी खुशी तैयारी में जुटा था। लेकिन इस अनहोनी से पल भर में ही सारी खुशियाँ मातम में बदल गई। जहाँ महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाये जा रहे थे, वहां करुण क्रंदन सुनाई देने लगा। जो रिश्तेदार तिलकोत्सव कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा।

Report: Gyanendra

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें