सीएम योगी के सामने मुस्लिम बेटी आलिया का कृष्ण रुप धारण करना व गीता पाठ करना उलेमाओं को पंसद ऩही आया इसी लिए उलेमाओं ने साल का पहला फतवा जारी कर दिया है. आलिया का कृष्ण का रुप धारण करना व गीता का पाठ करने से उलेमाओं में खलबली मंच गई है. छात्रा के स्टेज परफॉर्मेस को दारुल -उलूम देवबंद के ऑनलाइन फतवा विभाग ने अालिया खान पर फतवा जारी कर उसे गैर- इस्लामी करार दे दिया है, फतवे पर आलिया ने कहा हैं कि वह इस फतवे का डटकर मुकाबला करेंगी.

उलेमाओं को नही पंसद आया आलिया का कृष्ण रुप व गीता पाठ:

हाल ही में सम्पंन हुआ कार्यक्रम राज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ नारे के 101 साल पूरे होने पर यूपी सरकार ने आज विधानसभा के तिलक हाल में ‘तिलक महोत्सव’ का आयोजन किया था. कार्यक्रम की शुरुआत गर्वनर राम नाईक द्वारा हुई थी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और सीएम योगी आदित्यनाथ वहीँ मौजूद थे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मुंबई के सीएम देंवेद्र फड़नवीस मौजूद थे. इस कार्यक्रम में आलिया खान ने गीता का पाठ किया था जिसके बाद सीएम योगी ने उनकी जमकर तारीफ की थी, साथ में मुख्यमंत्री ने यह सभी को संदेश दिया था की मजहब के नाम पर बाटनें वाले आलिया से सीखे बस यही बात मुस्लिम उलेमाओं को नागवार गुजरी उसके बाद ही नए साल पर आलिया के खिलाफ फतवा निकाल दिया, फतवा जारी करने वाले उलेंमा यहा तक नही रुके आलिया को गैर- इस्लामिक तक करार दे दिया.

खबर से सम्बंधित वीडियो यहाँ देखे

[foogallery id=”167559″]

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद कोर्ट छावनी में तब्दील, वकील और पुलिस आमने-सामने

फतवे के खिलाफ आलिया का जवाब:

आलिया ने भी इस फतवे का जवाब दे दिया है आलिया ने कहा कि वह किसी से डरती नही है वह इस फतवे का डटकर सामना करेंगी. आलिया के खिलाफ उलूम देवबंद के ऑनलाइन फतवा विभाग ने आलिया के खिलाफ फतवा जारी किया है.

उलेमाओं को किस बात का है ऐतराज?:

जब आलिया के गीता पाठ करने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है, तो फिर मजहब की दुहाई क्यों दी जा रही है? आखिर एक मुस्लिम बेटी के गीता पाठ पर उलेमाओं को ऐतराज क्यों है? आखिर किसी के हुनर पर मजहब की बंदिश लगाई जानी कहां तक उचित है?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें